Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़pm narendra modi architect of modern india said kangana ranaut in mandi

आधुनिक भारत के निर्माता हैं पीएम मोदी, कंगना ने फिर बांधे तारीफों के पुल

कंगना ने आगे कहा, पीएम मोदी हर वर्ग की प्रगति को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने विश्वकर्मा समुदाय की दुर्दशा को समझा और उन्हें पहचान देने और विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पहन की।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मंडीFri, 20 Sep 2024 01:06 PM
share Share

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर मंडी सांसद कंगना रनौत को कई मौकों पर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए देखा गया है। एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया है। उन्होंने कहा, वह पीएम मोदी ही जिन्होंने पिछले 10 सालों में देश का चेहरा बदल दिया है। कंगना ने यह बात मंडी के आईटीआई में आयोजित 'न्यू इंडिया में विश्वकर्मा सम्मान' कार्यक्रम में बोलते हुए कही। 

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, मोदी आज आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि वो मोदी ही हैं दो भारत का इतिहास दोबारा लिख रहे हैं और जिन्होंने पिछले 10 सालों में देश का चेहरा बदल दिया है। उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने देश को एक अनिश्चित भविष्य और लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था से निकालकर देश की तीसरी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया है।

कंगना ने आगे कहा, पीएम मोदी हर वर्ग की प्रगति को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने विश्वकर्मा समुदाय की दुर्दशा को समझा और उन्हें पहचान देने और विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पहन की। कंगना ने आगे कहा कि भारतीय कारीगरों ने दुनिया की कुछ ऐसी बेहतरीन चीजें बनाई जिसके लिए मुगलों और अंग्रेजों ने उनके हाथ काट दिए। पूरी दुनिया इस पर रिसर्च कर रही है कि महाराष्ट्र में कैलाश मंदिर कैसे बनाया गया क्योंकि यह मानवीय रूप से संभव नहीं है। लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कारीगर एक ही पत्थर से इतना भव्य मंदिर कैसे बना सकते हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री इस समुदाय के टैलेंट को समझते हैं। इसलिए उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटलीकरण जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें