Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़pm narendra modi announces rs 1500 crore aid to disaster hit himachal pradesh
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर मरहम, पीएम मोदी का 1500 करोड़ की मदद का ऐलान

आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर मरहम, पीएम मोदी का 1500 करोड़ की मदद का ऐलान

संक्षेप: पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा कर बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लिया। पीएम ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

Tue, 9 Sep 2025 04:31 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमला
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा कर बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का अवलोकन किया। इसके बाद कांगड़ा में उन्होंने समीक्षा बैठक कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति तथा हुए नुकसान का आकलन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1500 करोड़ की मदद का ऐलान

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। इसके अतिरिक्त पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और राष्ट्रीय राजमार्गों की बहाली से संबंधित सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभावित पशुपालकों के लिए मिनी किट्स भी वितरित किए जाएंगे।

किसानों को अतिरिक्त मदद

जारी बयान के मुताबिक, किसानों को अतिरिक्त मदद दी जाएगी खासतौर पर उन्हें जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं हैं। पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त मकानों का जियो-टैगिंग किया जाएगा ताकि नुकसान का सही आकलन और प्रभावित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके। इसी तरह स्कूल भवनों को भी क्षति की स्थिति में जियो-टैग किया जाएगा जिससे समय पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत जरूरी मदद मिल सके।

काम में लाया जाएगा बारिश का पानी

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि बारिश के पानी के संग्रहण हेतु रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा, जिससे भूजल स्तर में सुधार होगा और बेहतर जल प्रबंधन संभव हो सकेगा। केंद्र सरकार पहले ही अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों को नुकसान का आकलन करने भेज चुकी है। उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगे की अतिरिक्त मदद पर विचार किया जाएगा।

हरसंभव मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

बचाव में जुटी एजेंसियों और सेना की तारीफ

पीएम मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, राज्य प्रशासन और आपदा मित्र स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि त्वरित राहत और बचाव कार्य में उनकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के ज्ञापन और केंद्रीय दलों की रिपोर्ट के आधार पर स्थिति की लगातार समीक्षा करती रहेगी और प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण व पुनर्वास में पूरी मदद देगी।

पीएम के सामने विस्तार से रखी तबाही की तस्वीर

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे के दौरान प्रदेश की मौजूदा स्थिति और आपदा से हुई तबाही को विस्तार से उनके समक्ष रखा गया। प्रधानमंत्री की ओर से 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। यह देखना होगा कि यह राशि किस रूप में आती है, क्या यह घोषणाओं के अनुरूप सीधे उपलब्ध होगी या फिर किसी विशेष राहत पैकेज (स्पेशल रिलीफ पैकेज) के तहत जारी की जाएगी।

मांगी वन विभाग की जमीन

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासनिक त्रुटियों को सुधारने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की देरी या बाधा न आए। आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री के समक्ष सुझाव रखा है कि वन भूमि से एक बीघा भूमि प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए दी जाए। इस कदम को लागू करने के लिए कानूनों में बदलाव की आवश्यकता होगी।

गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार का मुद्दा भी उठाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह देखना होगा कि इस प्रस्ताव को कितना अमलीजामा पहनाया जाता है और प्रभावित परिवारों को कितनी राहत वास्तव में मिल पाती है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें केंद्र से सहयोग आवश्यक है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री के समक्ष गग्गल हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) के विस्तार का मुद्दा भी उठाया।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।