मेकअप खराब हो जाता तो पता नहीं चलता, कंगना है या कंगना की मां: कांग्रेस के मंत्री
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांसद कंगना रनौत को लेकर विवादित टिप्पणी की है। नेगी ने कहा कि यदि कंगना बारिश में हिमाचल आतीं तो उनका मेकअप खराब हो जाता। नेगी ने कहा कि ऐसा होने पर पता नहीं चलता कि कंगना हैं या उनकी मां।
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत को लेकर विवादित टिप्पणी की है। नेगी ने कहा कि यदि कंगना बारिश में हिमाचल आतीं तो उनका मेकअप खराब हो जाता और फिर पता नहीं चलता कि कंगना हैं या उनकी मां। जगत सिंह नेगी ने विधानसभा में भाषण के दौरान यह आपत्तिजनक टिप्पणी की।
विधानसभा में नेगी ने कहा, 'हम कितने समय के अंदर पीड़ितों को राहत दे सकते हैं। अभी कहीं बादल फट गया और दो दिन बात पहुंच जाएं। जैसे कंगना ने किया। कंगना ने ट्वीट किया कि कुछ अधिकारियों-विधायकों ने कहा कि हिमाचल में रेड और येलो अलर्ट है, इसलिए आप अभी मत आओ। जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में 24 लोक जान गंवा चुके थे। मंडी में 9 लोगों की की जान जा चुकी थी। विधायकों में तो शायद जयराम जी होंगे जिन्होंने कहा होगा कि अभी मत आओ। अधिकारियों का पता नहीं कौन थे वे अधिकारी। जब सबकुछ ठीक हो गया तब पहुंचीं वहां पर।'
इसके बाद भी नेगी ने एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना पर बोलना जारी रखा और आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठे। उन्होंने कहा, 'बारिश में वैसे भी नहीं आना था उन्होंने, सारा मेकअप खराब हो जाना था। कंगना है या कंगना की मां, पता ही नहीं लगना था।' इस दौरान कुछ विधायकों के हंसने की आवाज भी आती है। नेगी ने कहा कि कंगना सबकुछ ठीक होने के बाद घड़ियाली आंसू बहाकर चली गईं। वैसे भी क्या करना था, बड़ी-बड़ी बातें करती हैं।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक्स हैंडल से कंगना को लेकर एक विवादित पोस्ट किया गया था। इस पर काफी हंगामा मचा था। अब एक बार फिर नेगी के बयान पर हंगामा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।