Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़indira gandhi was popular pm of india she is not only rahul gandhi grandmother says kangana ranaut

इंदिरा गांधी पर हमारा भी अधिकार, वह सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं: कंगना रनौत

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कहा है कि वह सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, देश की प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने कहा कि वह बहुत लोकप्रिय भी थीं और लोग उन्हें अवतार मानते थे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 04:28 AM
share Share

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इंदिरा गांधी पर आधारित अपनी फिल्म इमरजेंसी के रिलीज से पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर कहा है कि वह सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, देश की प्रधानमंत्री थीं। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी बहुत लोकप्रिय थीं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मोदी जी को लोग भगवान का अवतार नहीं मानते, इंदिरा गांधी के साथ भी ऐसा ही था, लोग उन्हें चंडी का अवतार मानते थे। कंगना ने यह भी कहा कि वह भी इंदिरा गांधी के जीवन से सीख लेती हैं।

कंगना रनौत अक्सर राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार को लेकर तीखी टिप्पणियां करती हैं। न्यूज चैनल ‘आज तक’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ इंदिरा गांधी की आपातकाल को लेकर आलोचना की, बल्कि कई सकारात्मक बातें भी कहीं। कंगना ने कहा, 'मैं इतनी संकुचित नहीं हूं। इंदिरा गांधी इस देश की तीन बार प्रधानमंत्री चुनी गईं। कुछ लोगों को लगता है कि वह इंदिरा गांधी की दादी थी, मुझे ऐसा नहीं लगता है। यह कहना बहुत छोटी बात है कि राहुल गांधी की दादी। सारे देश की प्रधानमंत्री थी, वह हमारा इतिहास, हमारी बुजुर्ग हैं। आप जब पूरे देश के लिए समर्पित हैं पूरे देश के हो जाते हैं आप। उन पर हमारा भी उतना ही अधिकार है।'

कंगना ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड में परिवारवाद का मुद्दा उठाया, वह इंदिरा गांधी और राहुल गांधी को भी नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की उपज मानती हैं, तो क्या इसी वजह से यह फिल्म की। कहा कि इंदिरा गांधी ऐसी शख्सियत थीं जिन्हें प्यार और नफरत बराबर मिला। कंगना ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से सीख भी लेती हैं। उन्होंने कहा, 'इंदिरा गांधी ने कहा कि एक इतनी लोकप्रिय नेता, हम में से कोई भी अपने अहम, अपनी सत्ता का शिकार हो सकता है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख है उनके जीवन से।'

सांसद ने पीएम मोदी की लोकप्रियता से इंदिरा गांधी की तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह मोदी जी को कुछ लोग भगवान का अवतार मानते हैं उसी तरह इंदिरा गांधी को भी माना जाता था। कंगना ने कहा, 'चंडी दुर्गा, इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया... लोगों ने उन्हें दुर्गा का अवतार कहा। यह पहली बार किसी नेता के साथ नहीं हो रहा है कि हम सोचते हैं कि मोदी जी राम का अवतार हैं, यह पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी हुआ है। फिर ऐसा क्या हुआ कि वह देश के अगेंस्ट हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें