Himachal youth dies after falling into 150 ft ditch with 2 year old girl, child survives 150 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक पर बच गई 2 साल की बच्ची की जान, पिता की मौत, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal youth dies after falling into 150 ft ditch with 2 year old girl, child survives

150 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक पर बच गई 2 साल की बच्ची की जान, पिता की मौत

जाको राखे साइयां मार सके न कोई। यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। हिमाचल प्रदेश में बाप-बेटी बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि 2 साल की बेटी को हल्की चोटें आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, हमीरपुरSat, 5 July 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
150 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक पर बच गई 2 साल की बच्ची की जान, पिता की मौत

जाको राखे साइयां मार सके न कोई। यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। हिमाचल प्रदेश में बाप-बेटी बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि 2 साल की बेटी को हल्की चोटें आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक गांव में 150 फीट गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी दो साल की बेटी घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि सुजानपुर इलाके के आंसला गांव में शुक्रवार रात को दोनों एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ता पहाड़ी और फिसलन भरा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें गहरी खाई में पाया गया। इस हादसे में लड़की को कुछ चोटें आई और वह बच गई, लेकिन उसके पिता मनसुख कुमार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मनसुख, उसका दोस्त कंचन कुमार और उसकी दो साल की बेटी बाइक पर जा रहे थे। फिसलन भरी सड़क को देखकर कंचन बाइक से उतर गया। उसने मनसुख से कहा कि वह कुछ दूर चलकर जाएगा और थोड़ा आगे जाकर फिर बाइक पर बैठेगा।

जब काफी देर बाद भी वे दोनों नहीं मिले तो कंचन ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में अपने गांव के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और होमगार्ड रात 9 बजे मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान शुरू किया गया और अगले दिन मनसुख का शव और घायल बच्ची एक खाई में मिले। लड़की को सुजानपुर ले जाया गया और फिर हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।