Himachal Sukhu government will launch 3 guarantees, will celebrate 2 years of coming to power सुक्खू सरकार इस दिन करेगी तीन गारंटियों की शुरुआत, सत्ता में आने के दो साल का मनाएगी जश्न, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Sukhu government will launch 3 guarantees, will celebrate 2 years of coming to power

सुक्खू सरकार इस दिन करेगी तीन गारंटियों की शुरुआत, सत्ता में आने के दो साल का मनाएगी जश्न

  • शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा, 'हमारी सरकार हर एक वादा निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जनहित में अपने कार्यों को और भी प्रभावी बनाने के लिए तत्पर है।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on
सुक्खू सरकार इस दिन करेगी तीन गारंटियों की शुरुआत, सत्ता में आने के दो साल का मनाएगी जश्न

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार सत्ता में आने के दो साल पूरे होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में एक भव्य समारोह आयोजित करेगी। इस मौके पर सुक्खू सरकार तीन गारंटियों की शुरूआत करेगी। यह तीन गारंटियां युवाओं, बेरोजगारों, किसानों और महिलाओं के हित में होंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को शिमला में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए। यह बैठक प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी ने अपने दो वर्षों की उपलब्धियों को लेकर बिलासपुर में 11 दिसम्बर को होने वाले समारोह की तैयारियों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो साल में कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनरों, किसान-बागवानों, महिलाओं और युवाओं के हित में कार्य किया है। ओपीएस बहाली, महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि, बेरोजगारों को 20 हजार नौकरियां और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। उन्होंने कहा कि समारोह वाले दिन युवाओं के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना औऱ गाय के गोबर की खरीद की योजना को बिलासपुर से लांच किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा झूठ पर झूठ पर बोले जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में धरातल पर एक भी काम नहीं किया। भाजपा ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार और पेपर लीक दहेज में दिया, जिस पर सरकार ने नकेल कसी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की कारगुज़ारियों को बिलासपुर में होने वाले समारोह में जनता के बीच साझा किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर हिमाचल के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस ने दी थीं 10 गारंटियां, दो साल में पांच गारंटियां पूरी करने का दावा

कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दीं थीं। सरकार का दावा है कि दो साल के कार्यकाल में 10 में से पांच गारंटियों को पूरा कर दिया गया है। इनमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), महिलाओं के लिए 1500 मासिक सम्मान निधि, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना, सरकारी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई औऱ दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करना शामिल हैं।

भाजपा ने कांग्रेस के दो सालों के जश्न को बताया 'जश्न ए बर्बादी'

सुक्खू सरकार जहां दो साल के जश्न की तैयारियों में जुट गई है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। दिल्ली से शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुक्खू सरकार के दो सालों के कार्यकाल के जश्न को 'जश्न ए बर्बादी' करार दिया और कहा कि सुक्खू सरकार अपने मित्रों में खजाने लुटाने में मस्त है और हिमाचल की जनता बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की खस्ता हालत से त्रस्त है।

शिमला में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे वायदे किए जो पूरा नहीं हो सकते। पूरे देश में कांग्रेस की एक ही गारंटी हैं वो है भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा लेकिन सरकार के मित्रों को कोई कमी नहीं है।

भाटिया ने सरकार से पूछा कि ये कैसा बदलाव है जो जनता के खिलाफ है। पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 1500 संस्थान खोले, गरीब जनता के हित के लिए हिमकेयर योजना लाई गई। लेकिन आज ये संस्थान और योजना बंद कर दी गई। सुक्खू सरकार ने बिना किसी नई योजना को लाए ये योजना बंद कर दी। यह बर्बादी का जश्न नहीं है तो और क्या है।

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में जो वायदे किए थे वो पूरे नहीं किए। हिमाचल में एक लाख नौकरी पहली केबिनेट में देने का वायदा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री यहां पर फेल हुए। महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने का वायदा किया और इसके लिए फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया के अलावा पात्रता को जटिल कर दिया। इसमें भी महिलाओं ने सुक्खू ने फेल कर दिया। 300 यूनिट बिजली देने का वायदा कर 125 यूनिट भी छीन ली। पशुपालकों से 100 रूपए किलो दूध खरीदने कि बात कही लेकिन लोकतंत्र में जनता के साथ धोखा किया गया।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।