himachal pradesh weather rainfall with thunderstorm during 24th to 27th april हिमाचल में 24 से फिर बिगड़ेगा मौसम; पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather rainfall with thunderstorm during 24th to 27th april

हिमाचल में 24 से फिर बिगड़ेगा मौसम; पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

Himachal Pradesh Mausam: जल्द एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो इसका असर हिमाचल प्रदेश पर भी नजर आएगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 23 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में 24 से फिर बिगड़ेगा मौसम; पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 24 से 26 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज चमक के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश पर भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 24 से 27 अप्रैल के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 24 से 27 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों और समीपवर्ती मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो सूबे में 24 को पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के बाद 27 अप्रैल तक मौसम खराब रह सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्‍नौर, कुल्लू और कांगड़ा जैसे ऊंचाई वाले जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। विशेष रूप से 24 से 26 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। 25 व 26 अप्रैल को मंडी और शिमला जिलों में भी वर्षा होने का अनुमान है। हालांकि इस अवधि में इन जिलों में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

वहीं बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जैसे मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम पूरे हफ्ते शुष्क रहने की संभावना है। 27 अप्रैल को केवल उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही बर्फबारी और बारिश होने के संकेत हैं जबकि अन्य भागों में मौसम साफ रहेगा। 28 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है वहीं कई उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालयकेलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बारिश की बात करें तो नाहन, कुपवी, मनाली, धर्मशाला, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन सहित कई क्षेत्रों में 5 से 20 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी की बात करें तो शिमला जिला के खदराला में 6.0 सेमी, लाहौल स्पीति के हंसा में 5.0 सेमी, गोंदला में 4.0 सेमी और केलांग में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।

इसके अलावा कांगड़ा, जुब्बरहट्टी, कल्पा व भुंतर क्षेत्रों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है। साथ ही कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं भी चलीं। सबसे अधिक हवा की गति बजौरा में 56 किमी प्रति घंटा औऱ सेओबाग में 52 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।

हालांकि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कई भागों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल के अधिकांश मैदानी हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई भागों में अधिकतम तापमान में क्रमश: 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जाएगी।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।