मस्जिदों को लेकर विवाद से टूरिज्म को चोट, शिमला में होटलों की बुकिंग पर बुरा असर
हिमाचल प्रदेश में मस्जिदों के कथित अनधिकृत निर्माण को लेकर बढ़े विवाद का असर पर्यटन पर पड़ा है। होटल कारोबारियों की मानें तो इससे होटल कारोबार प्रभावित हुआ है। क्या कहते हैं आंकड़े जानें...
हिमाचल प्रदेश में मस्जिदों के कथित अनधिकृत निर्माण को लेकर विरोध-प्रदर्शन से उपजे सांप्रदायिक तनाव का असर पर्यटन पर पड़ा है। होटल कारोबारियों की मानें तो मस्जिदों को लेकर उपजे तनाव के कारण शिमला में पर्यटकों की आमद पर असर पड़ा है। भले ही ये विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं, लेकिन इससे पर्यटन प्रभावित हुआ है
शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एमके सेठ ने कहा- पर्यटक सैर के लिए शांतिपूर्ण जगहों की तलाश करते हैं। सितंबर महीने में सामान्यतः 40 से 50 फीसदी होटल भर जाते हैं, लेकिन इस साल मौजूदा माहौल की वजह से होटलों में बुकिंग प्रभावित हुई है। होटलों में बुकिंग घटकर 10 से 20 फीसदी रह गई है। यदि स्थिति बिगड़ती है तो हालात और खराब हो सकते हैं।
एमके सेठ ने कहा- कोविड महामारी के बाद पर्यटन उद्योग चरमरा गया है। पिछले साल मानसूनी बारिश से टूरिज्म को चोट पहुंची और होटल कारोबार प्रभावित हुआ। अब इस साल सांप्रदायिक तनाव से पर्यटन क्षेत्र को नुकसान हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त को शिमला के मलयाणा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नाई और एक अन्य स्थानीय कारोबारी के बीच हाथापाई से शुरू हुआ विवाद सांप्रदायिक मुद्दे में तब्दील हो गया। इसके बाद हिंदू समूह लामबंद हुए और अनधिकृत मस्जिदों को गिराने की मांग की। अब आलम यह है कि स्थानीय लोग हिमाचल आने वाले बाहरी लोगों की पहचान और सत्यापन को कह रहे हैं।
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले ही शिमला के कसुम्पटी में रहने वाले लोगों ने अपने क्षेत्र में एक अन्य मस्जिद को ढहाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मस्जिद अनधिकृत है। स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी और शिमला के नगर आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मुलाकात कर के अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। पिछले हफ्ते बुधवार को शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद के एक हिस्से को ढहाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।