ED रिश्वत कांड में शिमला में CBI के छापे जारी, 2 आला अधिकारियों का तबादला
ईडी के शिमला सब-जोनल कार्यालय स्थित आला अधिकारी के रिश्वत कांड में CBI का ऐक्शन तेज हो गया है। रविवार को भी सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने शिमला में ईडी दफ्तार पर छापेमारी की।

ईडी के शिमला सब-जोनल कार्यालय स्थित आला अधिकारी के रिश्वत कांड को लेकर CBI की कार्रवाई तेज हो गई है। रविवार को भी सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने ईडी के शिमला कार्यालय पर फिर से छापेमारी की। यह पूरा मामला लगभग ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी के खिलाफ मिली दो शिकायतों के आधार पर सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य आरोपी 5वें दिन भी भूमिगत
इस मामले में सीबीआई द्वारा ईडी के आला अधिकारी के भाई की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य बिचौलिए को भी पकड़ा गया है। इसे सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया। उधर मुख्य आरोपी अधिकारी 5वें दिन भी भूमिगत है। सीबीआई उसकी तलाश में जुटी है।
शिमला में दो ED अधिकारियों का तबादला
रिश्वत के आरोपों के बाद ईडी ने शिमला सब-जोनल कार्यालय में तैनात दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप शिवाजी कुम्भार को मुख्यालय कार्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह जिविटेश आनंद को शिमला सब-जोनल कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में तैनात किया गया है।
एडिशनल डायरेक्टर का भी ट्रांसफर
एडिशनल डायरेक्टर विशाल दीप को भी शिमला से मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह राजीव कुमार को मुख्यालय कार्यालय से शिमला में एडिशनल डायरेक्टर (शिमला सब-जोनल कार्यालय-2) के रूप में नियुक्त किया गया है।
CBI की कार्रवाई जारी
सीबीआई की जांच टीम इस रिश्वत कांड में गहराई से छानबीन कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में ईडी के कुछ और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी अधिकारी के फरार होने के कारण मामले की संवेदनशीलता बढ़ गई है। सीबीआई के मुताबिक जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसलिए नहीं हो पा रही थी कार्रवाई
बता दें कि सीबीआई ने रिश्वत और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी दो शिकायतों के बाद चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया है। सीबीआई एक महीने पहले से शिमला में तैनात रहे ईडी के आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच में जुट गई थी, लेकिन सुबूत नहीं मिलने से कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।
रंगेहाथ भाई को पकड़ा
इसी बीच मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो मामलों में ढाई करोड़ की रिश्वत मांगने की शिकायत मिलते ही सीबीआई ने बीते 24 दिसंबर को शिमला ईडी कार्यालय में छापा मारा। इससे पहले ही आफओपी एक बिचौलिए साथी के साथ फरार हो गया, जबकि उसके भाई को सीबीआई ने रिश्वत के 55 लाख के साथ हरियाणा के जींद में दबोच लिया।
रिपोर्ट- यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।