मस्जिद विवाद के बीच विक्रमादित्य बोले- हिंदू होने पर गर्व है, क्यों ओवैसी से भी ठन गई
- इस पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। दोनों मंत्रियों ने कहा है कि सब जानते हैं कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं और एक समुदाय विशेष पर उनकी राजनीति टिकी हुई है।
शिमला के उपनगर संजौली में अवैध तौर पर बनी मस्जिद का मामला लगातार सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। सुक्खू सरकार के दो मंत्रियों अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने इस मुद्दे पर गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, ओवैसी ने संजौली मस्जिद मुद्दे पर टिप्पणी की है कि 'क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की “मोहब्बत की दुकान” में नफरत ही नफरत!'
भाजपा की ज़ुबान में बोल रहा मंत्री: ओवैसी
एक्स पर असदुद्दीन ओवैसी ने अनिरुद्ध सिंह का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'वीडियो में हिमाचल का मंत्री भाजपा की ज़ुबान में बोल रहा है। हिमाचल के संजौली में मस्जिद बनाई जा रही है, उसके निर्माण को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। संघियों के एक झुंड ने मस्जिद को तोड़ने की मांग की है। संघियों के सम्मान में, कांग्रेसी मैदान में। भारत के नागरिक मुल्क के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं, उन्हें “रोहिंग्या” और “बाहरी” बुलाना देश विरोधी है।'
ओवैसी के बयान पर पलटवार
इस पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। दोनों मंत्रियों ने कहा है कि सब जानते हैं कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं और एक समुदाय विशेष पर उनकी राजनीति टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी के लिए मोहब्बत है, यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है लिहाजा ओवैसी अपने राज्य में ध्यान दें। यहां बात वैध और अवैध की हो रही है, मंदिर या मस्जिद की नहीं।'
विक्रमादित्य बोले- हिंदू होने पर गर्व है
एएनआई से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'मुझे गर्व है कि हम भी हिंदू समाज से आते हैं। मैं खुद अयोध्या से प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेकर आया हूं। और हिमाचल प्रदेश में धर्मांतरण का कानून भी कांग्रेस सरकार ही लेकर आई है। मंगर राज्य में संतुलन बनाकर रखना बहुत जरूरी है। सभी लोग... चाहे वे हिंदू हैं, ईसाई हैं, मुसलमान हैं या बौद्ध हैं, वह समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। और उनको भी सरकार की तरफ से सब सुविधाएं मिले इसके लिए मिलकर आगे बढ़ना है। यही हमें संविधान में सिखाया गया है।'
राजनीतिक रोटियां सेंक रहे ओवैसी: अनिरुद्ध सिंह
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि संजौली क्षेत्र में बनी मस्जिद अवैध है और 2010 से मामला एमसी अदालत में लटका हुआ है, लेकिन कारवाई नहीं हुई। इस को लेकर वह सदन में भी बात रख चुके हैं और प्रदेश सरकार भी इसको लेकर गंभीर है। लोगों में इसको लेकर खासा आक्रोश भी है क्योंकि काफी संख्या में शिमला में बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं जिनकी पुलिस वेरिफिकेशन नही है। ऐसे में सुरक्षा को भी खतरा पैदा होता है और यही चिंता मैंने सदन में भी जाहिर की है। इस मुद्दे पर ओवैसी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।
लोकनिर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ओवैसी पर पलटवार किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी के लिए मोहब्बत है और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। ओवैसी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बेतुके बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संजौली मस्जिद मामले में सरकार कानून के दायरे में रहकर काम करेगी और नगर निगम की अदालत का जो भी निर्णय शनिवार को आयेगा सरकार उस आधार पर कारवाई करेगी।
इनपुट- यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।