
रामलीला के मंच पर आया एक्टर को हार्ट अटैक, चंबा में एक्टर की स्टेज पर मौत
संक्षेप: हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला मंचन के दौरान अफरातफरी मच गई, जब दशरथ का किरदार निभा रहे एक्टर को मंच पर ही हार्ट अटैक आ गया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का मंच सजा हुआ था। मंच पर 73 साल के अमरेश महाजन दशरथ का किरदार निभा रहे थे। मंच पर रामलीला मंचन के दौरान आसपास लोगों में जश्न जैसा माहौल था, लेकिन यह अचानक अफरातफरी में बदल गया, जब दशरथ का किरदार निभा रहे अमरेश बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक्टर अमरेश संयोग ऐसा कि हार्ट अटैक आने से पहले उनका आखिरी डायलॉग विश्वामित्र के साथ चल रहा था। जिसमें दशरथ विश्वामित्र से कहते हैं कि मैं आपके लिए जान न्योछावर कर दूंगा। दशरथ का किरदार निभा रहे अमरेश महाजन के इतना कहते ही उनको हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, चंबा के चौगान मैदान में रामलीला का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 73 साल के अमरेश महाजन भगवान राम के पिता राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे। इस दौरान रात के करीब डेढ़ बजे सीता स्वयंवर का सीन चल रहा था। इस दौरान मंच पर सभी किरदार अपना-अपना डायलॉग बोल रहे थे, तभी मंच पर सीनियर एक्टर अमरेश महाजन बेहोश होने लगे। इस दौरान एक्टर अमरेश ने अपने साथी कलाकार के कंधे पर हाथ रखा और बेहोश हो गए। पहले तो सबको लगा कि वो अपने किरदार में खोए हुए हैं, लेकिन जल्द ही सब समझ गए कि उनको हार्ट अटैक आया हुआ है।
कौन थे अमरेश महाजन
अमरेश महाजन एक सीनिय एक्टर थे, जो पिछले कई दशकों से रामलीला में एक्टिंग करते थे। अमरेश महाजन को उस इलाके में शिबू के नाम से जाना जाता था। अमरेश मुगल मोहल्ला के रहने वाले थे और इस ऐतिहासिक रामलीला में पिछले 40 सालों से भाग ले रहे थे। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरेश इस रामलीला में कभी रावण तो कभी दशरथ का किरदार निभाते आ रहे थे। लोगों ने बताया कि वो इस रामलीला से पहले ही घोषणा कर दिए थे कि ये उनका रामलीला में आखिरी मंचन होगा।

लेखक के बारे में
Mohammad Azamलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




