फोटो गैलरी

Hindi Newsडब्ल्यूएचओ ने एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर चेताया

डब्ल्यूएचओ ने एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर चेताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल पर चेताया है। संगठन का कहना है कि एंटीबायोटिक दवाओं के अधिक उपयोग और दुरुपयोग इसके प्रतिरोधी बैक्टीरिया को बढ़ने में मदद करते हैं। इस...

डब्ल्यूएचओ ने एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर चेताया
एजेंसी,नई दिल्ली। Thu, 21 Nov 2019 06:34 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल पर चेताया है। संगठन का कहना है कि एंटीबायोटिक दवाओं के अधिक उपयोग और दुरुपयोग इसके प्रतिरोधी बैक्टीरिया को बढ़ने में मदद करते हैं। इस समस्या से 2050 तक हर साल एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।


संगठन ने दक्षिण-पूर्वी एशिया के अपने स्वास्थ्य अधिकारियों से इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह एक वैश्विक संकट है जो हमारी सबसे कीमती दवाओं - एंटीबायोटिक दवाओं के भविष्य के लिए खतरा है।

पूरी दुनिया में इसकी वजह से हर साल सात लगभग सात लाख लोगों की मौत हो जाती है। अगर तुरंत कोई कदम नहीं उठाया गया तो 2050 तक से सालाना एक करोड़ लोगों की मौत होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें