फोटो गैलरी

Hindi NewsWeight loss: सूप पिएंगे तो जादुई तरीके से वजन घटेगा

Weight loss: सूप पिएंगे तो जादुई तरीके से वजन घटेगा

आप अक्सर सूप पीने से बचते होंगे, लेकिन अगर आपको इसकी फायदे पता चल जाएं तो आप इसे बार-बार पिएंगे। शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि सूप और शेक जादुई तरीके से वजन कम करते हैं।  शोधकर्ताओं का कहना...

Weight loss: सूप पिएंगे तो जादुई तरीके से वजन घटेगा
एजेंसी,लंदनSat, 22 Sep 2018 07:45 AM
ऐप पर पढ़ें

आप अक्सर सूप पीने से बचते होंगे, लेकिन अगर आपको इसकी फायदे पता चल जाएं तो आप इसे बार-बार पिएंगे। शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि सूप और शेक जादुई तरीके से वजन कम करते हैं। 

शोधकर्ताओं का कहना है कि कम कैलोरी का तरल आहार वजन कम करने का सबसे आसान तरीका है। आपको जब भी लगे कि आपका मोटापा बढ़ने लगा तो तुरंत कम कैलोरी का तरल आहार लेना शुरू कर दीजिए। शोधकर्ताओं ने कहा, डॉक्टर्स की निगरानी में सूप और शेक पीकर 800 कैलोरी आहार प्रतिदिन लेते हैं तो केवल चार महीनों में दस प्रतिशत तक वजन कम कर सकते हैं। लगातार यह आहार लेने से वजन 69 प्रतिशत तक वजन कम हो जाए तो यह आहार रोक दें। वजन कम होने के बाद स्वास्थ्य लाभों को देखें तो इससे उनके दिल की आयु (रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और धूम्रपान जैसे जोखिम कारकों पर आधारित गणना) पांच साल बढ़ जाती है और दिल का दौरा, स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। 

Weight loss: ऐसे बिना जिम जाए होगा वजन कम, पढ़ें टिप्स

इस अध्ययन में डेनमार्क के ऑस्टियोआर्थराइटिस के 153 रोगी शामिल थे, जिन्होंने 16 सप्ताह तक कम कैलोरी तरल आहार के माध्यम से अपने शरीर के वजन का लगभग 13 प्रतिशत कम किया। इस भोजन को तीन साल तक जारी रखा। तीन वर्षों के बाद तक 106 रोगियों ने 69 प्रतिशत तक वजन को कम किया। सभी रोगियों ने पाया कि वजन घटाने से उनके जोड़ों में दर्द कम हो गया है और उनके सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर में औसत दस बिंदु की गिरावट आई है। कोपेनहेगन के प्रोफेसर हेनिंग ब्लिडल ने कहा, ‘ये परिणाम इस धारणा को चुनौती देते हैं कि लंबे समय तक वजन कम होना अनिवार्य है। हमें ऑस्टियोआर्थराइटिस का उपचार करने के लिए पहले रोगी का वजन घटाना चाहिए।’ 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें