फोटो गैलरी

Hindi Newsअगर बेडरूम में लगाया ये पौधा तो कैंसर...

अगर बेडरूम में लगाया ये पौधा तो कैंसर...

आज के समय में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में कई तरह के पौधे लगाते हैं। इससे न सिर्फ घर की खूबसू

Madanनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Sep 2017 12:42 PM

चमेली

चमेली3 / 5

चमेली का पेड़ लगाने से बॉडी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। कहा जाता है कि यह पेड़ लोगों में चिंता के स्तर को कम करता है। वहीं, पॉजिटिव एनर्जी भी लाता है।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट4 / 5

नासा के अनुसार, स्नेक प्लांट घर में मौजूद हवा को फिल्टर करता है। यह पेड़ घर के सौंदर्य को तो बढ़ाता ही है साथ ही साथ सांस लेने में आने वाली दिक्कतों को भी दूर करने में मदद करता है। 

एलो वेरा

एलो वेरा5 / 5

एलो वेरा का इस्तेमाल लोग अपनी स्किन को चमकाने में करते ही हैं। इसके अलावा कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी एलो वेरा का उपयोग किया जाता है। लेकिन यदि बेडरूम या घर में एलो वेरा का पौधा लगाया जाए तो कई फायदे होते हैं। इससे नींद अच्छी आती है। रात के समय ऑक्सीजन देने की वजह से इस पौधे का लगाने से सांस लेने में आने वाली तकलीफें भी दूर होती है।