फोटो गैलरी

Hindi NewsSkincare Tips:वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से ऐसे बचाएं अपनी त्वचा को

Skincare Tips:वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से ऐसे बचाएं अपनी त्वचा को

प्रदूषण से बचने के लिए त्वचा का अपना आत्‍मरक्षा तंत्र होता है जो प्रदूषण में मौजूद उन चीजों से

Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 13 Nov 2017 04:34 PM

त्वचा के लिए टिप्स

त्वचा के लिए टिप्स1 / 2

प्रदूषण से बचने के लिए त्वचा का अपना आत्‍मरक्षा तंत्र होता है जो प्रदूषण में मौजूद उन चीजों से लड़ता है जो त्वचा के लिए हानिकारक होती हैं। दरअसल प्रदूषण की वजह से हवा में एसिड के स्तर, धूल, हानिकारक प्रदूषण के छोटे-छोट कण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को सीधे नुकसान पहुंचाते हैंं।  इसी तंत्र को और मजूबत करने के लिए हमें कुछ टिप्स अपनाने चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार जानिए इस स्मोग से बचने के लिए आपको क्या करने की जरूरत है। आगे की स्लाइड में जानें इन टिप्स के बारे में: 

अपनाएं ये टिप्स

अपनाएं ये टिप्स2 / 2

त्वचा को क्लीन करना: जब हवा में प्रदूषण की वजह से ज्यादा मात्रा में एसिड लेवल होता है तो त्वचा शुष्क होने लगती है। इसलिए त्वचा को नमी देना जरूरी होता है। इसलिए क्लींजिंग करना त्वचा के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

टोनर का इस्तेमाल:  क्लींजिंग के बाद त्वचा को न्यूट्रलाइज करने के लिए एक अच्छे टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर त्वचा से ऑयल, धूल और एसिडिट पार्टिसिल्स को बाहर निकाल देता है। 

टोनर के बाद हल्के हाथों से त्वचा को स्क्रब करना चाहिए। दिन में दो बार हल्के हाथों से स्क्रब करने से तव्चा की गंदगी निकल जाती है।