फोटो गैलरी

Hindi Newsहेल्दी बेबी चाहती हैं तो प्रेग्नेंसी से पहले घटा ले एकस्ट्रा वजन: स्टडी

हेल्दी बेबी चाहती हैं तो प्रेग्नेंसी से पहले घटा ले एकस्ट्रा वजन: स्टडी

अगर आप एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देना चाहती हैं तो सबसे पहले अपना एकस्ट्रा वजन कम करिए। एक स्टडी में पाया गया है कि अगर आप प्रेग्नेंट और ओवरवेट हैं तो आपके बच्चों को हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती...

हेल्दी बेबी चाहती हैं तो प्रेग्नेंसी से पहले घटा ले एकस्ट्रा वजन: स्टडी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 23 Nov 2017 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देना चाहती हैं तो सबसे पहले अपना एकस्ट्रा वजन कम करिए। एक स्टडी में पाया गया है कि अगर आप प्रेग्नेंट और ओवरवेट हैं तो आपके बच्चों को हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। 

स्टडी में पाया गया कि एक नार्मल वजन की मां और एक ओवरवेट वजन की मां में से ओवरवेट महिला के बच्चे में न्यूरोडेवल्पमेंट डिस्ऑर्डर का खतरा 51 फसीदी बढ़ सकता है। 

प्रेग्नेंसी से पहले के मोटापा के कारण हाइपरएक्टिविटी, अटेंशन डिस्ऑर्डर और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस्ऑर्डर का खतरा 62 फीसदी अधिक बना रहता है। इसके अलावा 58 फीसदी विकास में देरी और 42 फीसदी इमोशनल और व्यवाहारिक समस्याओं का खतरा बना रहता है। 

स्टडी की मानें तो बच्चे के दिमाग के विकास के लिए जरूरी है कि प्रेग्नेंसी के समय आपका वजन सही हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें