फोटो गैलरी

Hindi Newsसीनियर सिटिजन सावधान: हाई थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ा सकता है दिल की बीमारी

सीनियर सिटिजन सावधान: हाई थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ा सकता है दिल की बीमारी

बुजुर्गों के लिए थायराइड का उच्च स्तर दिल की बीमारियां जैसे आर्टरी की बीमारियां बढ़ा सकता है। इसका खुलासा हुआ है एक नई रिसर्च में। फ्री थॉयराक्सिन जिसे FT4 कहते हैं एक हार्मोन है जिसका उत्पादन...

सीनियर सिटिजन सावधान: हाई थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ा सकता है दिल की बीमारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 01 Nov 2017 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बुजुर्गों के लिए थायराइड का उच्च स्तर दिल की बीमारियां जैसे आर्टरी की बीमारियां बढ़ा सकता है। इसका खुलासा हुआ है एक नई रिसर्च में। फ्री थॉयराक्सिन जिसे FT4 कहते हैं एक हार्मोन है जिसका उत्पादन थायराइड ग्रंथी से होता है। यह हार्मोन उस दर को नियंत्रित करता है जिससे बॉडी ऊर्जा लेती है। 

पहले की रिसर्च में बताया गया है कि इस हार्मोन का संबंध अनियमित दिल की धड़कनों की तरफ इशारा करता है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बुजुर्ग जिनमें FT4 हार्मोन ज्यादा होता है उनमें कोरोनरी आर्टरी कैलसिफिकेशन स्कोर का स्तर दोगुना होने का खतरा होता है।

कोरोनरी आर्टरी कैलसिफिकेशन स्कोर atherosclerosis की तरफ इशारा करता है जो आर्टरीज के मोटा होना और उनमें वसा जमा होने की प्रक्रिया है। नीदरलैंड की इरासमस यूनिवर्सिटी की अरजोला बानो कहा कहना है कि थायराइड का फंक्शन ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के खतरे को बढ़ाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें