फोटो गैलरी

Hindi News झूठ को पकड़ नहीं पाते ऑटिज्म से पीड़ित लोग

झूठ को पकड़ नहीं पाते ऑटिज्म से पीड़ित लोग

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित लोग सच और झूठ में अंतर नहीं कर पाते जिससे लोग उनका फायदा उठाते हैं। एक शोध में यह पता चला है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ केंट के डेविड विलियम्स सहित अन्य...

 झूठ को पकड़ नहीं पाते ऑटिज्म से पीड़ित लोग
लंदन, एजेंसीWed, 23 May 2018 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित लोग सच और झूठ में अंतर नहीं कर पाते जिससे लोग उनका फायदा उठाते हैं। एक शोध में यह पता चला है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ केंट के डेविड विलियम्स सहित अन्य शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एएसडी) से पीड़ित लोगों की झूठ को पहचानने की क्षमता उल्लेखनीय ढंग से कम हो जाती है। शोधकर्ताओं ने एएसडी से पीड़ित लोगों के साथ कुछ प्रयोग किए।     
     
इनमें प्रतिभागियों को कुछ वीडियो दिखाए गए। इन वीडियो में कुछ लोग झूठ बोल रहे थे जबकि कुछ लोग सच बोल रहे थे। कौन व्यक्ति झूठ बोल रहा है यह पता लगाने के लिए प्रतिभागियों को कुछ संकेत भी दिए गए। लेकिन एएसडी से पीड़ित लोग झूठ बोलने वाले व्यक्ति को पकड़ नहीं पाए। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें