फोटो गैलरी

Hindi Newsबस एक इंजेक्शन से वापस मिलेगी आंखों की रोशनी

बस एक इंजेक्शन से वापस मिलेगी आंखों की रोशनी

नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने दृष्टिदोष को दूर करने का सटीक इलाज खोजने का दावा किया है। परीक्षण में इस थेरेपी के जरिये उम्र संबंधित मैक्यूलर डीजेनेरेशन का सफल इलाज करने में विशेषज्ञ सफल रहे। अकेले...

बस एक इंजेक्शन से वापस मिलेगी आंखों की रोशनी
एजेंसी,लंदनWed, 17 May 2017 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने दृष्टिदोष को दूर करने का सटीक इलाज खोजने का दावा किया है। परीक्षण में इस थेरेपी के जरिये उम्र संबंधित मैक्यूलर डीजेनेरेशन का सफल इलाज करने में विशेषज्ञ सफल रहे। अकेले ब्रिटेन में इस समस्या से 60 हजार लोग पीड़ित हैं। 

आंखों के पीछे कुछ असामान्य धमनियों से तरल पदार्थ लीक होने के कारण यह समस्या होती है। इसके कारण चीजें धुंधली नजर आती हैं और पढ़ने, गाड़ी चलाने व चेहरे पहचानने में दिक्कत होने लगती है। अभी इसके इलाज के लिए मरीज को प्रति माह आंखों में इंजेक्शन लेना होता है, जो अस्थायी रूप से तरल पदार्थ को साफ करता है। 

विशेषज्ञों का दावा है कि अब उन्हें हर माह नहीं सिर्फ इंजेक्शन से इस समस्या से निजात मिल सकेगी। यह शोध लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें