फोटो गैलरी

Hindi Newsकहीं तनाव न छीन लें आपकी आंखों की रोशनी: रिसर्च

कहीं तनाव न छीन लें आपकी आंखों की रोशनी: रिसर्च

भागदौड़ की जिंदगी में बढ़ता तनाव आपकी आंखों की रोशनी छीन सकता है। एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। अध्ययन की मानें तो मनोवैज्ञानिक तनाव अपने साथ ग्लूकोमा, डायबिटिक विजन लॉस और भी कई तरह की आंखों की...

कहीं तनाव न छीन लें आपकी आंखों की रोशनी: रिसर्च
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 21 Jun 2018 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भागदौड़ की जिंदगी में बढ़ता तनाव आपकी आंखों की रोशनी छीन सकता है। एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। अध्ययन की मानें तो मनोवैज्ञानिक तनाव अपने साथ ग्लूकोमा, डायबिटिक विजन लॉस और भी कई तरह की आंखों की बीमारियां लाता है।

दरअसल आंखों की नर्व और ब्लड वैसल्स और दिमाग दोनों ही कोर्टिसोल नाम के हॉर्मोन से प्रभावित होते हैं। यह एक स्ट्रेस हॉर्मोन है जो आंखों की रोशनी को भी खराब कर सकता है। अध्ययन के दौरान यह भी पाया कि तनाव के कम होने से खराब हुई आंखों की रोशनी काफी हद तक वापस भी आ सकती है। 

आंखों के अंदर मौजूद फ्लूड में तनाव बढ़ने के साथ दवाब बढ़ जाता है, जिससे ब्लड वेसल्स खराब हो जाती हैं, वहीं आंखों में सूजन का भी कारण बनता है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस बात प्रमाण है कि तनाव आंखों की परेशानियों को और भी खराब कर देता है। लेकिन डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए इस बात को गंभीरता से नहीं लेते। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें