फोटो गैलरी

Hindi NewsHealth tips : इन 5 बातों का रखेंगे ख्याल, तो आसानी से कम कर पाएंगे अपना वजन

Health tips : इन 5 बातों का रखेंगे ख्याल, तो आसानी से कम कर पाएंगे अपना वजन

कई बार ऐसा होता है कि बहुत ज्यादा व्यायाम और डाइटिंग करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो पाता।  ऐसे में आप सोचने लग जाते हैं कि आखिर आप ऐसी क्या कमी कर रहे हैं, जिससे आपका वजन कम नहीं हो पा रहा...

Health tips : इन 5 बातों का रखेंगे ख्याल, तो आसानी से कम कर पाएंगे अपना वजन
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Thu, 17 Oct 2019 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कई बार ऐसा होता है कि बहुत ज्यादा व्यायाम और डाइटिंग करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो पाता।  ऐसे में आप सोचने लग जाते हैं कि आखिर आप ऐसी क्या कमी कर रहे हैं, जिससे आपका वजन कम नहीं हो पा रहा है।  आइए, जानते हैं किन तरीकों से आप जल्दी वजन कम कर सकते हैं-


खाने में कम कर करें तेल और घी की मात्रा 
अगर वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले तेल खाना कम करें। ऑयल के हेल्दी विकल्प  लेना बेहतर आइडिया है। एक चम्मच घी या तेल में 135 कैलरी होती है, जो कि मैनेजेबल है। वजन कम करने के लिए आपको 1200 कैलरी प्रति दिन का बैलेंस बनाना होता है।
 


ब्राउन राइस खाना शुरु करें 
भले ही सफेद चावल आपको कितने भी पसंद हों, अगर आप वजन कम कर रही हैं तो इनका डायट में रहना बिल्कुल सही नहीं है। बेहतर होगा कि आप ब्राउन राइस लेना शुरू करें इसके आधे कप में 133 कैलरीज होती हैं वहीं वाइट राइस में 266 कैलरीज होती हैं।


अपने खाने की मात्रा सुनिश्चित करें 
दूसरी सबसे जरूरी बात ध्यान रखें कि जब आप वजन कम करने के लिए कुछ खुद को कुछ चीजें खाने से रोकते हैं, तो इसका असर आपकी ऊर्जा पर पड़ता है और किसी दिन रोकते-रोकते आप ज्यादा खा लेते हैं।   इसलिए बेहतर होगा कि आप ये जरूर ध्यान रखें कि कितनी मात्रा में इसे खा रहे हैं।


खाने को कई हिस्सों में खाएं 
दिन में दो या तीन बार खाना खाने के बजाय खाने थोड़ा-थोड़ा खाना छह बार मं खाएं। स्नैक्स लेना बंद न करें बल्कि फ्राई के बजाय बेक या एयर फ्राई करें।


खाने के बाद वॉक करना न भूलें 
बहुत से लोग खाना खाने के बाद वॉक नहीं करते, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खाने के बाद वॉक जरुर करें।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें