फोटो गैलरी

Hindi Newsआपके स्वभाव के लिए जिम्मेदार हैं हार्मोंस

आपके स्वभाव के लिए जिम्मेदार हैं हार्मोंस

बहुत कम लोग जानते हैं कि हर इंसान में हार्मोंस भी अलग-अलग होते हैं। ये हार्मोंस कोशिकाओं और ग्र

Shikharशिखर श्रीवास्तव,नई दिल्लीFri, 13 Oct 2017 06:50 PM

प्यार का एहसास कराता ऑक्सीटोसिन हार्मोन

प्यार का एहसास कराता ऑक्सीटोसिन हार्मोन4 / 6

दो अलग-अलग लोगों का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण या प्यार का भाव उसके हार्मोन की विशेषता होती है। ऑक्सीटोसिन हार्मोन की मात्रा जिस इंसान के अंदर ज्यादा होती है ऐसा इंसान दूसरों से बहुत जल्दी आकर्षित हो जाता है। इस हार्मोन से अलग-अलग भावनाएं आती हैं। इस हार्मोन का असंतुलन भी कई बार परेशानी का कारण बन जाता है। महिलाओं ने इसका असर साफ देखा जाता है। ऑक्सीटोसिन हार्मोन के कारण महिलाओं में अपनो को खाने का डर बना रहा है जिसके कारण उनमें डिप्रेशन या फिर दिमागी रूप से वह कई बार तनाव में भी आ जाती हैं। यह हार्मोन न केवल इंसानों बल्कि जानवरों में भी पाया जाता है।

सिर के बालों को टेस्टोस्टेरोन से खतरा

सिर के बालों को टेस्टोस्टेरोन से खतरा5 / 6

पुरुष और महिलाओं दोनों में टेस्टोस्टेरोन नाम का हार्मोन पाया जाता है। इस हार्मोन की कमी से हृदय रोग और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। वहीं इसके बढ़ने से मुहांसे, वजन का बढ़ना और गंजेपन जैसी समस्याएं आने लगती हैं। शरीर में टेस्टोस्टेरॉन के अंसुतलन से इंसान की मौत तक हो सकती है। कई अध्ययनों में इस हार्मोन को मानसिक परेशानियों के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

डायबिटीज के लिए इंसुलिन जिम्मेदार

डायबिटीज के लिए इंसुलिन जिम्मेदार6 / 6

इन्सुलिन हार्मोन हमारे खून में ग्लूकोज के स्तर को नियमित करता है और अगर यह बनना कम हो जाता है तो इसकी कमी से खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है और यह स्थिति ही डायबिटीज पैदा करती है। जब भी हमारे रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती है तो यह अग्नाशय ग्रंथि को बताता है कि वो इन्सुलिन हार्मोन को स्त्रावित करें। इन्सुलिन हार्मोन की कमी से डायबिटीज, थकान, अनिद्रा, कमजोरी और तेजी से वजन बढ़ना जैसी समस्याएं हो जाती हैं।