फोटो गैलरी

Hindi Newsसाधारण कमजोरी बढ़ती उम्र में बढ़ा देती है इस बीमारी का खतरा

साधारण कमजोरी बढ़ती उम्र में बढ़ा देती है इस बीमारी का खतरा

वैज्ञानिकों ने ताजा शोध में कहा है कि उम्र के साथ शारीरिक रूप से कमजोर होने वाले लोगों के डिमेंशिया की चपेट में आने का खतरा ज्यादा होता है। कनाडा के डलहौजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केनेथ रॉकवूड...

साधारण कमजोरी बढ़ती उम्र में बढ़ा देती है इस बीमारी का खतरा
एजेंसी,लंदनSun, 20 Jan 2019 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

वैज्ञानिकों ने ताजा शोध में कहा है कि उम्र के साथ शारीरिक रूप से कमजोर होने वाले लोगों के डिमेंशिया की चपेट में आने का खतरा ज्यादा होता है। कनाडा के डलहौजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केनेथ रॉकवूड के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने 450 से अधिक लोगों पर शोध किया है। प्रोफेशर रॉकवूड ने कहा, ‘शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के दिमाग से भी कमजोर होने की आशंका अधिक होती है।’

इसे भी पढ़ें : बच्चों के पेट के जीवाणु फूड एलर्जी से बचाने में मददगार

उन्होंने कहा कि उम्र के साथ शारीरिक रूप से कमजोर पड़ने वाले लोग बढ़ती उम्र में मस्तिष्क में मामूली बदलाव से भी लड़ने में अक्षम होते हैं और उनके अल्जाइमर की भी चपेट में आने का ज्यादा खतरा होता है। शोध के एक तिहाई ऐसे लोगों को डिमेंशिया की चपेट में पाया गया, जिनमें मस्तिष्क की कमजोरी नहीं थी लेकिन वे शारीरिक रूप से बेहद कमजोर थे।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों की उदासी से बचाएंगे ये आसान से उपाय

प्रोफेसर रॉकवूड ने कहा,‘शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति में उम्र के साथ दिमाग में होने वाले बदलाव को बर्दाश्त करने की क्षमता घट जाती है और वे डिमेंशिया और अन्य मानसिक बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं। ऐसे लोगों को शारीरिक कमजोरी से बचने के लिए उम्र के साथ खानपान में बदलाव और कसरत करने की सलाह दी जाती है।’ 

इसे भी पढ़ें : गैस की समस्या दूर करनी है तो पहले अपना खानपान सुधारें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें