फोटो गैलरी

Hindi NewsFACT CHECK: क्या अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने से मुंबई के डॉक्टरों के लिए कम पड़ गई यह दवाई? जानिए क्या है पूरा सच

FACT CHECK: क्या अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने से मुंबई के डॉक्टरों के लिए कम पड़ गई यह दवाई? जानिए क्या है पूरा सच

कोविड-19  महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ लड़ाई के लिए हाल में अमेरिका ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मांग की थी। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई मलेरिया के लिए इस्तेमाल की जाती...

FACT CHECK: क्या अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने से मुंबई के डॉक्टरों के लिए कम पड़ गई यह दवाई? जानिए क्या है पूरा सच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 11 Apr 2020 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19  महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ लड़ाई के लिए हाल में अमेरिका ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मांग की थी। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई मलेरिया के लिए इस्तेमाल की जाती है। भारत इस दवाई का प्रमुख निर्यातक रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका में निर्यात कीं, जिसके बाद मुंबई में कोविड-19 पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को इसकी कमी हो गई है। अब हालांकि यह दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट को ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट ने हटा दिया है।

FACT CHECK: क्या भारत में 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे रेस्त्रां और होटल?

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई का निर्यात करने में भारत सबसे आगे है, लेकिन भारत ने जब से अमेरिका को यह दवाई भेजना शुरू किया है, तब से मुंबई में कोविड-19 महामारी का इलाज कर रहे कई डॉक्टरों को यह दवा नहीं मिल रही है। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि यह खबर झूठ है और भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कमी नहीं हुई है।

FACT CHECK: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में होगी कटौती?

क्या है सच

पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट के मुताबिक, 'एक बड़ी न्यूज वेबसाइट में दावा किया गया कि मुंबई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की कमी हो गई है। फैक्टः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुंबई को 34 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टैबलेट्स 9 अप्रैल तक के लिए दी हैं। सप्लाई मौजूदा मांग से काफी ज्यादा है। '

क्या है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

यह दवा एंटी मलेरिया ड्रग क्लोरोक्वीन से अलग है। इस दवा को मलेरिया के उपचार में तो इस्तेमाल किया ही जाता है, साथ ही इसका प्रयोग अर्थराइटिस के उपचार में भी होता है। पिछले दिनों भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद  ने संक्रमण के उपचार के लिए इस दवाई के उपयोग का सुझाव दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस दवा का आविष्कार किया गया था।

भारत में लगातार कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में 7400 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 239 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म होना था, ओडिशा और पंजाब दो ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। जिस तरह से भारत में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि बाकी राज्य भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा देंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें