फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली की हवा लगातार छठे दिन भी खराब, बचाव के लिए सरकार ने उठाएं ये कदम

दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन भी खराब, बचाव के लिए सरकार ने उठाएं ये कदम

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 अंक पर रहा, जो खराब श्रेणी है। सफर का अनुमान है कि कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। वहीं...

दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन भी खराब, बचाव के लिए सरकार ने उठाएं ये कदम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 16 Oct 2019 07:02 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 अंक पर रहा, जो खराब श्रेणी है। सफर का अनुमान है कि कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। वहीं मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली का असर पांच फीसदी तक रहा।

शुक्रवार को तेज हवा के साथ हो सकती है बरसात-
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बादल छाने और तेज हवा के साथ हल्की बरसात की संभावना जताई है।  सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान एक डिग्री ज्यादा 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

हालात बिगड़े तो यूं बढ़ेगी सख्ती-
आपातकालीन स्तर-
48 घंटे या अधिक समय के लिए पीएम 2.5 या पीएम 10 का स्तर क्रमश: 300 और 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होने पर
एक्यूआई : 500 से अधिक

उपाय  
-बाहर से आने वाले ट्रकों पर रोक (जरूरी वस्तुओं को छोड़कर)
-निर्माण कार्य पर रोक, टास्क फोर्स का गठन जो स्कूल बंद करने जैसे फैसले ले सके।

गंभीर स्तर-
पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 250 और 430 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होने पर।
एक्यूआई : 401-500

उपाय  
-ईंट भट्ठे, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर को बंद करना।
-नेचुरल गैस पर आधारित पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन।
-सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देना।

-बहुत खराब
पीएम स्तर : पीएम 2.5 या पीएम 10 की मात्रा का स्तर क्रमश: 121-250 और 351-430 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो जाना।
एक्यूआई : 301-400

-उपाय
-डीजल जेनरेटर पर पाबंदी
-पार्किंग शुल्क में वृद्धि
-बस और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाना।
-कोयला और लकड़ी के होटल और दूसरी जगह प्रयोग पर पाबंदी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें