फोटो गैलरी

Hindi NewsCovid-19:कोरोना के केस इस माह दूसरी बार 60 हजार से नीचे

Covid-19:कोरोना के केस इस माह दूसरी बार 60 हजार से नीचे

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर...

Covid-19:कोरोना के केस इस माह दूसरी बार 60 हजार से नीचे
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 20 Oct 2020 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,610 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस महीने दूसरी बार संक्रमण के नए मामले देश में 60,000 से नीचे दर्ज हुए हैं। करीब तीन महीने के बाद देश में एक दिन में मृतकों की संख्या 600 से कम रही। देश में इससे पहले 13 अक्तूबर को 60,000 से कम नए मामले सामने आए थे।

वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे है। अभी 7,72,055 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 10.23 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है। अब यह 88.26 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है। 
     
संक्रमण दर चौथे दिन भी आठ प्रतिशत से कम
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दर चौथे दिन भी आठ प्रतिशत से नीचे रही, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण फैलने की दर को प्रभावी ढंग से काबू में किया जा रहा है।

देश में संक्रमण दर 7.94 प्रतिशत है। इसमें लगातार गिरावट हो रही है। अब तक 9.5 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है। अक्तूबर के तीसरे सप्ताह तक संक्रमण की दैनिक औसत दर 6.13 प्रतिशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें