फोटो गैलरी

Hindi Newsकोविड-19: कोरोना से हो रही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की 51 प्रतिशत मौत

कोविड-19: कोरोना से हो रही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की 51 प्रतिशत मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में सामने आए कोविड-19 के 54 प्रतिशत मामले 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों से जुड़े हुए हैं, जबकि इस बीमारी से 51 प्रतिशत मौत उन लोगों की हुई है...

कोविड-19: कोरोना से हो रही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की 51 प्रतिशत मौत
भाषा,नई दिल्लीWed, 02 Sep 2020 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में सामने आए कोविड-19 के 54 प्रतिशत मामले 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों से जुड़े हुए हैं, जबकि इस बीमारी से 51 प्रतिशत मौत उन लोगों की हुई है जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक थी।
     
उम्र के आधार पर कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौत का आकलन प्रस्तुत करते हुए मंत्रालय ने यह भी कहा कि 36 प्रतिशत मौत 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में, 11 प्रतिशत मौत 26-44 आयु वर्ग में और एक प्रतिशत मौत 18-25 आयु वर्ग तथा 17 साल से कम की आयु वालों की हुई।
     
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 25 अगस्त को प्रेस वार्ता के दौरान यही आंकड़े प्रस्तुत किए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि कोविड-19 से हुई 69 प्रतिशत मौतें पुरुषों की हुई हैं जबकि महिलाओं में यह दर 31 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं।
     
इसने कहा कि जहां तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बात है, 54 प्रतिशत मामले 18 से 44 आयु वर्ग से हैं, 26 प्रतिशत मामले 45 से 60 वर्ष के लोगों से जुड़े हैं, आठ प्रतिशत मामले 17 वर्ष से कम उम्र के और 12 प्रतिशत मामले 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों से जुड़े हैं।
     
मंत्रालय के डेटा के अनुसार भारत में बुधवार को कोविड-19 के 78,357 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख के पार पहुंच गई जबकि 29 लाख लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही ठीक होने की दर 76.98 प्रतिशत हो गई है।

सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,045 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 66,333 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 37,69,523 मामले सामने आए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें