फोटो गैलरी

Hindi Newsकोरोना का कहर: दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण से 3.48 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत

कोरोना का कहर: दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण से 3.48 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत

कोरोना वायरस महामारी की विकरालता बढ़ती जा रही है। दुनिया में अब तक 56 लाख से भी ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि करीब 3.48 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक...

कोरोना का कहर: दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण से 3.48 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत
एजेंसी,बीजिंग जिनेवाTue, 26 May 2020 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस महामारी की विकरालता बढ़ती जा रही है। दुनिया में अब तक 56 लाख से भी ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि करीब 3.48 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 56,07,160 हो गई जबकि 3,48,253 की इससे मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में 17,06,226 संक्रमितों में से 99,805 की जान गई है। 

ब्राजील में संक्रमण के 11 हजार मामले
ब्रासीलिया। दुनिया में सबसे प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील में सोमवार को 11 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 11,687 मरीजों के सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,76,669 हो गई है। लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में इसी दौरान 807 मौतें होने से मृतकों की संख्या भी 23,522 हो गई है। 

रूस में अब तक 91 लाख टेस्ट 
मॉस्को। रूस में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अभी तक कुल 91 लाख से ज्यादा टेस्ट कराए जा चुके हैं। इनमें से पिछले 24 घंटे में ही 2,15,000 लोगों की जांच की गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 91,60,590 टेस्ट के बाद 2,92,000 मरीजों की निगरानी की जा रही है। देश में अब तक संक्रमण से 3,62,342 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 3,807 की मौत हुई है। इसके अलावा 1,31,129 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

मैक्सिको में नए मामलों में तेजी
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,485 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 71,105 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने सोमवार को कहा, वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 13,582 हैं। 239 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,633 हो गई है।  

मंत्रालय ने आकलन किया है कि महामारी का कहर उच्च स्तर से गुजर रहा है और पिछले सप्ताह की तुलना में इसके मामलों में कमी होने की उम्मीद है। मैक्सिको ने अप्रभावित क्षेत्रों में 18 मई को कुछ प्रतिबंध हटाने शुरू किए थे। स्थिति को देखकर 1 जून से अन्य क्षेत्रों में इसके विस्तार की योजना है। 

इटली में 24 घंटे में 92 और मौतें 
रोम। इटली में पिछले 24 घंटे में 92 मौतों के बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 32,877 हो गया है। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,30,158 हो गई है। हालांकि, सक्रिय मामलों में 1,294 केसों के साथ कमी आई है और अभी कुल 55 हजार 300 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 541 आईसीयू में हैं। एक दिन पहले रविवार को यह संख्या 12 अधिक थी। लक्षणों वाले 8,185 मरीज अस्पताल में हैं।  

दक्षिण अफ्रीका में एक दिन में सर्वाधिक 52 मौत
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 52 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 481 हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में सोमवार को कोरोना वायरस से हुई मौतों की यह संख्या मार्च की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,032 नए मामले आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,615 हो गई है।

सोमवार तक पूरी तरह स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 11,917 है। पिछले 24 घंटे में 12,992 लोगों की जांच की गई है। इसे मिलाकर अब तक 5,96,777 लोगों की जांच की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में एक जून से लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी की जा रही है।       
 
चिली में एक दिन में रिकॉर्ड 4,859 मामले
सैंटियागो। चिली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,859 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 73,997 हो गई और इस दौरान मृतकों की संख्या 43 बढ़कर 761 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि एक दिन में में नए मामलों की संख्या आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इनमें से 467 में कोई लक्षण नजर नहीं आए। देश में अब तक 29,302 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। 

राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए पांच प्रमुख क्षेत्रों-स्वास्थ्य, कल्याण, घरेलू आय, आर्थिक सुधार और राजकोषीय ढांचे को मजबूत करने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय समझौता प्रस्तुत किया। 
 
पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 57 हजार के पार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,356 नए मामले आए जबकि 30 लोगों की मौत हो गई। देश में संक्रमितों की संख्या 57,705 और मृतकों की संख्या 1,197 हो गई है। अधिकारियों ने अब तक 490,908 नमूनों की जांच की है, जिसमें सोमवार को की गई 7,252 नमूनों की जांच शामिल हैं। अब तक 18,314 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

जापान की पेशकश : 
पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद जापान ने पाकिस्तान को सहयोग की पेशकश की है। जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पत्र लिख कर मदद की पेशकश की है।  इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और अबु धाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया और महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
 
चीन में वायरस के 36 नए मामले-
चीन में कोरोना वायरस के 36 नए मामले आए हैं। इनमें 29 ऐसे हैं जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अधिकतर मामले वुहान में आए हैं, जहां अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि नए मामलों में से सात लोग बाहर से आए हैं। पांच भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र से और शंघाई तथा फूजियन से एक-एक व्यक्ति है। उसने बताया कि सोमवार को संक्रमण से किसी की जान नहीं गई। वहीं विदेश से आए 28 लोग सहित बिना लक्षण वाले 403 लोग चिकित्सीय निगरानी में हैं। 

इस बीच नौ मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है। मंगलवार को नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के अनुसार, अभी 81 मरीजों का इलाज चल रहा है। एनएचसी ने बताया कि सोमवार तक देश में 82,992 मामले थे और 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 78,277 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 19 नए केस-
सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,225 हो गए हैं। अधिकतर नए मामले सियोल से हैं जबकि तीन लोग विदेश से आए लोग हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण से दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 269 हो गई है। देश में दो सप्ताह से संक्रमण के रोजाना करीब 20 मामले आ रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें