फोटो गैलरी

Hindi Newsजल्दबाजी में तैयार टीका संक्रमण से नहीं बचाएगा

जल्दबाजी में तैयार टीका संक्रमण से नहीं बचाएगा

कोरोना के इलाज के लिए जल्दबाजी में तैयार किए जा रहे टीके संक्रमण की रोकथाम में कुछ खास कारगर नहीं साबित होंगे। ब्रिटिश शोधकर्ताओं के हालिया शोध में यह दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि...

जल्दबाजी में तैयार टीका संक्रमण से नहीं बचाएगा
एजेंसी,लंदनWed, 17 Jun 2020 06:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के इलाज के लिए जल्दबाजी में तैयार किए जा रहे टीके संक्रमण की रोकथाम में कुछ खास कारगर नहीं साबित होंगे। ब्रिटिश शोधकर्ताओं के हालिया शोध में यह दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए कोविड-19 के उपचार के लिए विभिन्न देश टीका तैयार करने की कोशिशों में जुटे हैं। ये टीके संक्रमितों को और गंभीर रूप से बीमार पड़ने या दम तोड़ने से तो रोक सकते हैं, लेकिन सार्स-कोव-2 से बचाव में कारगर नहीं होंगे। संक्रमण को खत्म करने की क्षमता रखने वाला टीका तैयार करने में वैज्ञानिकों को कई वर्षों का समय लग सकता है। इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन से जुड़े प्रोफेसर रॉबिन शटॉक के मुताबिक शुरुआती टीके सिर्फ प्रायोगिक स्तर पर ही सफल साबित हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें