हिंसा में शामिल होने के आरोप में 25 रोहिंग्या शरणार्थी गिरफ्तार, नूंह इनकी संख्या जान रह जाएंगे हैरान
हरियाणा सरकार नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 20 से अधिक मुकदमा दर्जकर 25 के आसपास रोहिंग्या शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

नूंह हिंसा में कई रोहिंग्या शरणार्थियों की गिरफ्तारी की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 20 से अधिक मुकदमा दर्जकर 25 के आसपास रोहिंग्या शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी को यूएन की ओर से शरणार्थी पहचान पत्र दिए गए हैं। नूंह में रह रहे ज्यादातर रोहिंग्या म्यांमार के रखाइन प्रांत से हैं। साल-2017 में हुई हिंसा के बाद वह भारत के कई रास्तों से होते हुए नूंह आए थे।
नूंह में रोहिंग्या की संख्या दो हजार
बताया जा रहा है कि नूंह में इनकी संख्या दो हजार के आसपास है। इनमें से अधिकांश के पास शरणार्थी होने का यूएन कार्ड है। 31 जुलाई को नूंह में हिंसा के बाद से ये फिर सुर्खियों में हैं। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि शरणार्थी बनकर रह रहे कई रोहिंग्या नूंह में हिंसा फैलाने में संलिप्त हैं। पुलिस के पास इसके इनपुट्स हैं।
गुरुवार को भी तोड़ी गई थी झुग्गी
तावडू में झुग्गी बनाकर रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के 250 झुग्गियों को ढहाया गया। पुलिस व जिला प्रशासन का कहना है कि ये वन विभाग की जमीन पर झुग्गी बनाकर रह रहे थे और कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। नूंह हिंसा में संलिप्तता के बाद इनपर कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि हिंसा में शामिल अन्य आरोपियेां की तलाश जारी है।
इन पर भी होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार कई रोहिंग्या जिला प्रशासन के कार्यालय लघु सचिवालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर झुग्गी बनाकर रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां 200 से अधिक झुग्गी बने हैं। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यहां रहे रोहिंग्या शरणार्थी में से भी कई हिंसा में शामिल थे और उनके कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की बात सामने आ रही है। ऐसे में कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। साथ ही इनके कागजातों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।