फोटो गैलरी

Hindi News हरियाणाटॉपर गैंगरेप: महापंचायत का फैसला- कोई भी वकील आरोपियों की मदद नहीं करेगा

टॉपर गैंगरेप: महापंचायत का फैसला- कोई भी वकील आरोपियों की मदद नहीं करेगा

हरियाणा के रेवाड़ी में 25 गांवों की महापंचायत ने फैसला सुनाया है कि कोई भी वकील सीबीएसई टॉपर गैंगरेप मामले में किसी भी आरोपी की मदद नहीं करेगा। यह महापंचायत कोसली कस्बे में हुई। इसके साथ ही महापंचायत...

टॉपर गैंगरेप: महापंचायत का फैसला- कोई भी वकील आरोपियों की मदद नहीं करेगा
नई दिल्ली, हिटीMon, 17 Sep 2018 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के रेवाड़ी में 25 गांवों की महापंचायत ने फैसला सुनाया है कि कोई भी वकील सीबीएसई टॉपर गैंगरेप मामले में किसी भी आरोपी की मदद नहीं करेगा। यह महापंचायत कोसली कस्बे में हुई। इसके साथ ही महापंचायत ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण को खत लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। इससे पहले सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चेताया था कि इस मामले में फरार दो आरोपियों की मदद करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, सीबीएसई टॉपर को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया था। आरोपियों में सेना का एक जवान भी शामिल है। 

सीएम ने कहा, 'इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। मामले में दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों से अपील है कि उनकी मदद ना करें। उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

आजादी दिलाने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका, देश को दिए महापुरुष- भागवत

तीन आरोपियों में से एक निशू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सेना के जवान सहित दो आरोपी अभी फरार हैं। आरोपी सेना का जवान पंकज छुट्टी पर गांव आया हुआ था। उसके बारे में बताया जा रहा था कि वह शनिवार को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर लेगा, लेकिन वह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। तीसरा आरोपी मनीष भी अभी लापता है। खेत में जिसके कमरे में इस घटना को अंजाम दिया, उसके मालिक और एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंत्रों के साथ राहुल का रोड शो शुरू, कहा- खत्म करेंगे गब्बर सिंह टैक्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें