फोटो गैलरी

Hindi News हरियाणाSonali Phogat Profile: टिक टॉक पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर, अब आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार

Sonali Phogat Profile: टिक टॉक पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर, अब आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सोनाली फोगाट हरियाणा की सबसे ज्यादा सर्च होने...

Sonali Phogat Profile: टिक टॉक पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर, अब आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 18 Oct 2019 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सोनाली
फोगाट हरियाणा की सबसे ज्यादा सर्च होने वाली नेता हैं। सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से दिग्‍गज कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई को टक्कर दे रही हैं। बता दें कि टिक टॉक स्टार
सोनाली फोगाट हरियाणा की राजनीति में नया चेहार हैं। वो मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं।

सोनाली अपने करियर की शुरुआती दौर में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग का काम करने वाली सोनाली करीब सात-आठ साल से बीजेपी में एक्टिव हैं। वर्तमान में वो बीजेपी के महिला मोर्चा
की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़़ी हुई हैं। इसके साथ अब पार्टी ने इनको आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बना दिया है। सोनाली फोगाट के बारे में बता दें कि वो टिक टॉक
पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

हर दिन कुछ न कुछ अपने वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट करती रहती हैं। सोनाली फोगाट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर 1 लाख 32
हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोनाली फोगाट टिकटॉक के अलावा पार्टी के कार्यक्रमों में भी काफी एक्टिव रहती हैं। इन्ही सब को देखते हुए बीजेपी ने सोनाली फोगाट को पूर्व
सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ हरियाणा की आदमपुर सीट से उतारा है।

2019 का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है।
हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 19 जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी। वहीं हरियाणा जनहित
कांग्रेस(एचजेसी) ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक-एक सीटें जीती थी। पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की
थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें