भारत के इस युवा 'डॉन' को तलाश रही कई मुल्कों की पुलिस, इंटरपोल ने निकाला रेड कॉर्नर नोटिस
इंटरपोल ने हरियाणा के 19 वर्षीय गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। योगेश पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

इंटरपोल ने हरियाणा के 19 वर्षीय गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। योगेश कादयान हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और उस पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन दिनों वह भारत से फरार होकर अमेरिका में कहीं छुपा हुआ है।
छोटी सी उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला योगेश अभी महज 19 साल का है और सभी तरह के अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है। वह काफी समय से फरार चल रहा है।
गैंगस्टरों और आतंकवादी नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद कई गैंगस्टर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या नकली पासपोर्ट बनवाकर भारत से भाग गए हैं। आशंका है कि कादयान भी फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भाग गया होगा।
दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि भारत के कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से इसी साल मेक्सिको से गिरफ्तार किया था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए पहली बार था जब किसी अपराधी को मेक्सिको जैसी जगह से गिरफ्तार कर भारत वापस लाया गया था। दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या समेत कई जघन्य मामलों में फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पीछा कर रही थी। गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मेक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए, लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया।
फर्जी पासपोर्ट के जरिए भागा था अमेरिका
दीपक बॉक्सर ने देश से भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था। उसने रवि अंतिल के नाम पर कोलकाता से मैक्सिको की उड़ान भरी थी। दिल्ली पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये की इनाम देने की घोषणा की थी। दीपक पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वॉन्टेड था।
