gurugram election result 2024 rao inderjit singh vs raj babbar Gurugram Election Result LIVE: LIVE: गुरुग्राम में फिर पलटा गेम, अब राव इंद्रजीत हुए राज बब्बर से आगे, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़gurugram election result 2024 rao inderjit singh vs raj babbar

Gurugram Election Result LIVE: LIVE: गुरुग्राम में फिर पलटा गेम, अब राव इंद्रजीत हुए राज बब्बर से आगे

Gurugram Election Result: हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह लगातार जीतते रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने राज बब्बर को उतारकर मुकाबले को हाईप्रोफाइल कर दिया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 4 June 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on
Gurugram Election Result LIVE: LIVE: गुरुग्राम में फिर पलटा गेम, अब राव इंद्रजीत हुए राज बब्बर से आगे

हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह लगातार जीतते रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने राज बब्बर को उतारकर मुकाबला हाईप्रोफाइल कर दिया है। स्टार पावर के भरोसे कांग्रेस को समीकरण बदलने की उम्मीद है तो वहीं भाजपा पुराने धुरंधर के ही भरोसे है। इस सीट से जन नायक जनता पार्टी ने भी राहुल यादव को उतारा है। वह पेशे से रैपर और गायक हैं। राव इंद्रजीत सिंह यहां के लिए जाना-माना नाम हैं, जबकि राज बब्बर यूपी से तीन बार सांसद रहे हैं। इस बीच राहुल यादव ने एंट्री मार कर मुकाबला रोचक कर दिया है। इसकी एक वजह यह है कि राव इंद्रजीत भी यादव समाज से हैं। 

यह सीट यादव बहुल है। ऐसे में राहुल यादव की एंट्री से बिरादरी की वोट बंट सकती हैं। एक तरफ यादव वोटों के बंटने की उम्मीद और दूसरी तरफ राज बब्बर की स्टार पावर के भरोसे कांग्रेस उत्साह में है। बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 पर कांग्रेस उतरी है, जबकि समझौते के तहत कुरुक्षेत्र की सीट उसने AAP को दी है। राव इंद्रजीत सिंह 10 साल पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन 2014 के आम चुनाव से पहले भाजपा में आए थे। उन्होंने 2019 का आम चुनाव इस सीट पर 3 लाख वोटों से जीता था।

राज्य में भाजपा ने लगातार अपनी पैठ मजबूत की है, लेकिन किसान आंदोलन के मद्देनजर इस बार चुनौती दिख रही है। भाजपा ने 2014 के चुनाव में राज्य में 7 सीटें जीती थीं, लेकिन 2019 के चुनाव में लहर प्रचंड हुई तो आंकड़ा 10 तक पहुंच गया था। इस बार थोड़ी मुश्किल स्थिति है, लेकिन गुरुग्राम जैसे शहरी इलाके में उसे जीत का भरोसा है। इसकी एक वजह यह है कि यहां बाहरी आबादी काफी ज्यादा है। आमतौर पर यह वोट भाजपा को पड़ता रहा है। इस लोकसभा सीट के तहत नूह, सोहना, गुड़गांव, बादशाहपुर, पटौदी, बावल और रेवाड़ी जैसी विधानसभा सीटें आती हैं। 

5:06- गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह की बढ़त 84 हजार से ज्यादा की हो गई है।

4:30- गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह करीब 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

14:26- गुरुग्राम लोकसभा सीट पर खेल फिर से बदल गया है। अब राव इंद्रजीत सिंह 11 हजार सीटों से आगे निकल गए हैं।

10:18- गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर ने 30 हजार से ज्यादा वोटों की बड़ी बढ़त बना ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।