फोटो गैलरी

Hindi News हरियाणाहरियाणा के होटलों, रेस्तरां और बार में हुक्का परोसने पर रोक, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

हरियाणा के होटलों, रेस्तरां और बार में हुक्का परोसने पर रोक, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

सीएम खट्टर ने कहा कि इसमें भाग लेने वाले सभी 250 कर्मियों को डीजीपी हरियाणा से क्लास-1 प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलेगा। साथ ही उन्होंने इन समर्पित पुलिसकर्मियों के लिए 5 दिन की छुट्टी की घोषणा की।

हरियाणा के होटलों, रेस्तरां और बार में हुक्का परोसने पर रोक, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान
Niteesh Kumarहिन्दुस्तान टाइम्स,चंडीगढ़Mon, 25 Sep 2023 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के होटलों, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को हुक्का परोसने पर रोक लगा दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को खुद इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पाबंदी ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हुक्के पर लागू नहीं होगी। सीएम ने करनाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत राज्य स्तरीय 'साइक्लोथॉन'- साइकिल रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात की। उन्होंने साइक्लोथॉन के दौरान 25 दिनों तक अथक पैडल चलाने वाले पुलिसकर्मियों का आभार जताया। खट्टर ने कहा कि इसमें भाग लेने वाले सभी 250 कर्मियों को डीजीपी हरियाणा से क्लास-1 प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलेगा। साथ ही उन्होंने इन समर्पित पुलिसकर्मियों के लिए 5 दिन की छुट्टी की घोषणा की।

सीएम खट्टर ने साइकिल चलाने को बढ़ावा दिया और इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और लोगों को हाउसिंग फैसिलिटी देने वाला कोई भी लाइसेंस प्राप्त बिल्डर संपत्ति रजिस्ट्री के साथ उसके मालिक को साइकिल गिफ्ट करेगा। ऐसे लोग जिनके पास पहले से ही साइकिल है, एचएसवीपी या बिल्डर उन्हें साइकिल के बदले में 3000 रुपये देगा। खट्टर ने कहा कि साइक्लोथॉन ने अपनी यात्रा के दौरान लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय की। यह नशीली दवाओं की लत के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शक्तिशाली मंच बन गया है।

ड्रग्स की लत के खिलाफ खत्म नहीं हुई लड़ाई: खट्टर 
मनोहर लाल खट्टर ने जोर देकर कहा कि भले ही साइक्लोथॉन का समापन हो गया हो, मगर ड्रग्स की लत के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस खतरे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सार्वजनिक जागरूकता का प्रयास एक साल तक जारी रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सामूहिक कार्रवाई के महत्व को भी दोहराया। सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई में पूरे समाज को एकजुट होना पड़ेगा। ऐसा होने पर ही हम इस समस्या को पीछे छोड़ पाएंगे।

वहीं, सीएम खट्टर ने पांजुपुर गांव में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को लगभग 30 महीने में पूरा किया जाएगा। इससे पहले खट्टर, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने इस कॉलेज के ले-आउट प्रोजेक्ट को देखा। साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया।