फोटो गैलरी

Hindi News हरियाणाहरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में समोसे-बर्गर व चाउमीन बेचे जाने पर रोक लगी

हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में समोसे-बर्गर व चाउमीन बेचे जाने पर रोक लगी

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में फास्ट फूड की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने फास्ट फूड के साथ-साथ समोसे, बर्गर व...

हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में समोसे-बर्गर व चाउमीन बेचे जाने पर रोक लगी
फरीदाबाद। एजेंसीWed, 19 Sep 2018 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में फास्ट फूड की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने फास्ट फूड के साथ-साथ समोसे, बर्गर व चाउमीन बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए सभी जिलों के डीसी, डीईओ तथा बीईओ को नोटिस जारी कर फास्ट फूड पर प्रतिबंध लागू करने के आदेश दिए हैं। 

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, इन आदेशों के अनुसार, स्कूलों की कैंटीन में समोसे, बर्गर, चाउमीन नहीं बनेंगे। इतना ही नहीं, बाहर से बनी इस प्रकार की खाद्य सामग्री भी स्कूल में नहीं बेची जा सकेगी।

सरकार का मानना है कि इस प्रकार की खाद्य सामग्री से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर होता है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें