फोटो गैलरी

Hindi News हरियाणाअव्यवस्था से नाराज और अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला

अव्यवस्था से नाराज और अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला

फरीदाबाद जिले के अगवानपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं से नाराज होकर मंगलवार सुबह अभिभावकों और स्कूली छात्रों ने ताला जड़ दिया।  स्कूल में शौचालय, साफ-सफाई और...

अव्यवस्था से नाराज और अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला
फरीदाबाद। हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Aug 2018 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद जिले के अगवानपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं से नाराज होकर मंगलवार सुबह अभिभावकों और स्कूली छात्रों ने ताला जड़ दिया। 

स्कूल में शौचालय, साफ-सफाई और पीने के साफ पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते आज अभिभावकों और छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सुबह स्कूल पहुंचकर उसके मेन गेट पर ताला जड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रिंसिपल के बीच कई बार बात हो चुकी है, लेकिन इन समस्याओं का कोई स्थायी समाधान न होने पर गुस्साए छात्र और अभिभावकों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और करीब 4 घंटे बाद स्कूल का गेट खुलवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें