Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana youth shot dead in US for objecting to urinating at public place reached via donkey route Hatred against Indians
US में फिर टूटा भारतीय युवक पर नफरत का कहर; ड्यूटी निभाई तो मार दी गोली, डंकी रूट से पहुंचा था

US में फिर टूटा भारतीय युवक पर नफरत का कहर; ड्यूटी निभाई तो मार दी गोली, डंकी रूट से पहुंचा था

संक्षेप: कपिल 2022 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था। तब उसने पनामा के जंगलों को पैदल पार करके और मैक्सिको की दीवार फांदकर अमेरिका पहुंचा था। इसके लिए उसने 45 लाख रुपे खर्च किए थे।

Mon, 8 Sep 2025 11:51 AMPramod Praveen हिन्दुस्तान टाइम्स, सुनील राहर, रोहतक
share Share
Follow Us on

अमेरिका में एक बार फिर किसी भारतीय को अमेरिकी नागरिक की नफरत का शिकार होना पड़ा है। कैलिफोर्निया में एक अमेरिकी को उस भारतीय द्वारा टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने वहीं उसे गोली मार दी, जिससे भारतीय युवक की मौके पर मौत हो गई। दरअसल, हरियाणा के जींद जिले के 26 वर्षीय कपिल ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में शनिवार को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से एक अमेरिकी शख्स को रोका तो वह आगबबूला हो उठा और फौरन कपिल को गोली मार दी। कपिल वहां सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कपिल 2022 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था। तब उसने पनामा के जंगलों को पैदल पार करके और मैक्सिको की दीवार फांदकर अमेरिका पहुंचा था। इसके लिए उसने 45 लाख रुपे खर्च किए थे। हालांकि, अमेरिका पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में कानूनी कार्यवाही के बाद उसे रिहा कर दिया गया था और तब से वह वहीं रह रहा था। वह एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था।

ये भी पढ़ें:विदेश में बैठ हरियाणा से रंगदारी वसूल रहे 50 गैंगस्टर, STF की रिपोर्ट से खुलासा

बाराह कलां गाँव का रहने वाला था कपिल

जिंद के बाराह कलां गाँव का रहने वाला कपिल ईश्वर का बेटा था। गांव के सरपंच सुरेश कुमार गौतम ने बताया कि घटना के वक्त कपिल ड्यूटी पर था। उसी दौरान एक शख्स वहां पहुंचा और जहाां कपिल तैनात था, उसी परिसर के पास खुले में पेशाब करने लगा। जब कपिल ने उसे ऐसा करने से रोका तो उस अमेरिकी शख्स को यह बात बुरी लग गई औऱ उसे आनन-फानन में उसे गोली मार दी। इससे कपिल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:भारतीय छात्रों और H-1B वीजा धारकों पर ट्रंप की नई मार; डिपोर्ट करने की तैयारी

शव को भारत वापस लाने की मांग

बकौल सरपंच, पीड़ित परिवार को अमेरिका में रहने वाले एक अन्य रिश्तेदार ने कपिल की मौत की सूचना दी। कपिल की दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। सरपंच गौतम ने कहा, "पूरा गाँव परिवार के साथ खड़ा है, लेकिन इस दुख की घड़ी में वे बहुत टूट गए हैं।" उन्होंने आगे कहा कि परिवार डिप्टी कमिश्नर से मिलकर कपिल के शव को भारत वापस लाने की मांग करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा, "हमें सरकार से पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है।"

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।