Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana polls Many crorepatis in fray BJP Capt Abhimanyu leads assets worth Rs 417 crores

हरियाणा का सबसे अमीर उम्मीदवार कौन? इस BJP नेता ने सावित्री जिंदल और भूपिंदर हुड्डा को छोड़ा पीछे

  • सावित्री जिंदल हिसार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपये घोषित की है। 76 वर्षीय सावित्री ने अपनी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 190 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये बताई है।

हरियाणा का सबसे अमीर उम्मीदवार कौन? इस BJP नेता ने सावित्री जिंदल और भूपिंदर हुड्डा को छोड़ा पीछे
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 04:12 PM
share Share

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्होंने 417 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति घोषित की है जो नारनौंद विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 56 वर्षीय अभिमन्यु के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने अपनी और पत्नी की कुल चल व अचल संपत्ति क्रमशः 369.03 करोड़ रुपये और 47.96 करोड़ रुपये बताई है। हालांकि, उन्होंने 1.1 लाख रुपये ही नकद के रूप में दिखाए हैं। साथ ही, 251 करोड़ रुपये के बांड, डिबेंचर और शेयरों में निवेश की जानकारी दी है। कैप्टन अभिमन्यु के पास 21.53 लाख रुपये के सोने के आभूषण और दूसरे कीमती सामान भी हैं।

सावित्री जिंदल हिसार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपये घोषित की है। 76 वर्षीय सावित्री ने अपनी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 190 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये बताई है। हलफनामे के अनुसार, सावित्री के पास कोई कार नहीं है। मालूम हो कि वह कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां और दिवंगत उद्योगपति ओपी जिंदल की पत्नी हैं। हरियाणा के मंत्री और हिसार से मौजूदा विधायक कमल गुप्ता से उनका चुनावी मुकाबला है।

भूपिंदर सिंह हुड्डा के पास नहीं कोई गाड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा की बात करें तो वह भी इस लिस्ट में आगे हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने पत्नी सहित अपनी कुल संपत्ति 26.48 करोड़ रुपये बताई है। 77 वर्षीय हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं। उन्होंने पत्नी सहित अपनी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 7.20 करोड़ रुपये और 19.28 करोड़ रुपये घोषित की है। दिलचस्प है कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन 1.32 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 23.25 लाख रुपये की चांदी रखते हैं। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा के पास एक राइफल, एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल भी है।

अभय चौटाल के पास 15 लाख रुपये के हीरे

इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) नेता अभय सिंह चौटाला ने पत्नी सहित अपनी कुल संपत्ति 61 करोड़ रुपये घोषित की है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, ऐलनाबाद से चुनाव लड़ रहे चौटाला ने क्रमश: 37.31 करोड़ रुपये और 23.70 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बताई है। अभय चौटाला के पास 2 ट्रैक्टर, एक जीप और 4 कारें हैं। 61 वर्षीय नेता के पास 60.90 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 1.70 लाख रुपये की चांदी और 15 लाख रुपये के हीरे भी हैं।

दुष्यंत चौटाला की कुल संपत्ति कितनी?

अब जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बात करते हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार, दुष्युंत चौटाल के पास पत्नी सहित कुल 82.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वह उचाना कलां से चुनानी मैदान में हैं। दुष्यंत ने क्रमश: 35.73 करोड़ रुपये और 46.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है। उनके पास 1.85 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 62.90 लाख रुपये के हीरे भी हैं। मालूम हो कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें