विनेश फोगाट के पास कुल कितनी प्रॉपर्टी, कितना चुका रही हैं लोन; हलफनामे में बताया
Vinesh Phogat Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जींद जिले की जुलाना सीट से नामांकन भरा है। विनेश ने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। पहलवान के रूप में कई कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली विनेश ने बताया है कि उनके पास तीन चार पहिया वाहन हैं।
Vinesh Phogat Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जींद जिले की जुलाना सीट से नामांकन भरा है। विनेश ने नामांकन भरते वक्त जमा अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। पहलवान के रूप में कई कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली विनेश ने बताया है कि उनके पास तीन चार पहिया वाहन हैं। इनमें से एक का वह लोन भी चुका रही हैं। हलफनामे के मुताबिक विनेश के पास 35 लाख रुपए की कीमत वाली वोल्वो एक्ससी 60, ह्यूंडई क्रेटा (12 लाख) और टोयोटा इनोवा (17 लाख) है। इसके अलावा एक स्कूटी भी है। फोगाट इनोवा गाड़ी का 13 लाख रुपए लोन चुकता कर रही हैं। विनेश के पास दो करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें सोनीपत में एक प्लॉट भी शामिल है।
विनेश ने पर्चा भरने के दौरान जमा हलफनामे में बताया कि उनके पति सोमवीर राठी के पास 19 लाख रुपए की महिंद्रा स्कॉर्पियो है। उनके पति की कमाई 3 लाख 44 हजार दिखाई गई है। इसके अलावा विनेश के पास ज्वेलरी, निवेश, कैश और बैंक जमा को मिलाकर कुल एक करोड़ 10 लाख रुपये हैं। चुनावी शपथ पत्र में विनेश के मुताबिक उनके पास 35 ग्राम गोल्ड है। बाजार में इसकी कीमत तकरीनब 2 लाख 24 हजार रुपये है। इसके अलावा उनके पास 50 ग्राम चांदी है, जिसकी बाजार में वैल्यू लगभग चार हजार रुपये है।
गौरतलब है कि पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था। उन्होंने एक के बाद एक शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल से ठीक पहले विनेश को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें डिसक्वॉलीफाई कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कुश्ती संन्यास ले लिया और भारत वापस लौटने के कुछ दिन बाद राजनीति में चली गईं। उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में आए हैं। हालांकि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से मैदान में उतरी हैं।
हाल ही में विनेश ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिला। उन्होंने आईओए प्रेसीडेंट पीटी ऊषा को भी आड़े हाथों लिया था। विनेश का आरोप है कि पीटी ऊषा ने अस्पताल में बिना उन्हें बताए चुपके से फोटो खिंचवा ली थी। बाद में इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर वह विनेश से एकजुटता दिखा रही थीं।
नामांकन दाखिल करने के बाद जुलाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती हमें सिखाती है कि दुश्मन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमने कड़ी मेहनत की। अपनी बहू से ज्यादा जुलाना के लोग मुझे अपनी बेटी मानते हैं। विनेश चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। पहलवानों के विरोध-प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए विनेश ने कहा कि उन्हें सड़कों पर संघर्ष करना पड़ा और लाठियां खानी पड़ीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।