Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Election Aam Aadmi Party released another list names of 11 candidates

Haryana Election: आम आदमी पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम

  • भाजपा से आज ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी से आए सुनील राव को अटेली से टिकट दी गई है। कांग्रेस से आज ही आप में शामिल हुए भीम सिंह राठी रादौर से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Haryana Election: आम आदमी पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम
Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 12:00 AM
हमें फॉलो करें

AAP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर दी। आप ने तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। तीसरी लिस्ट के बाद अब तक आप ने कुल 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भाजपा से आज ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी से आए सुनील राव को अटेली से टिकट दी गई है। कांग्रेस से आज ही आप में शामिल हुए भीम सिंह राठी रादौर से उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

अपनी तीसरी सूची में, आप ने गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रवीण गुसखानी को मैदान में उतारा है।

सूची में शामिल अन्य नेताओं में नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, खरखौदा से मंजीत फरमाना, कलानौर से नरेश बागरी, झज्जर से महेंद्र दहिया और हथीन से राजेंद्र रावत शामिल हैं। 

दूसरी सूची में रीता बामनिया को साढौरा, किशन बजाज को थानेसर और हवा सिंह को इंद्री से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल और बरवाला से छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है। सूची के अनुसार, जवाहर लाल बावल से, प्रवेश मेहता फरीदाबाद और अबाश चंदेला तिगांव से चुनाव लड़ेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा।

अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही आप

हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, लेकिन दोनों ही दलों के बीच सीटों पर सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद पार्टी ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया। हरियाणा में चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें