Hindi Newsहरियाणा न्यूज़haryana assembly election aap candidates with most criminal cases bjp least

हरियाणा में क्रिमिनल केस वाले प्रत्याशियों को उतारने में सबसे आगे AAP, बीजेपी का रिकॉर्ड सबसे अच्छा

  • एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा ऐसे प्रत्याशी हैं जिनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बीजेपी के केवल 7 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ ही आपराधिक मामले हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:33 AM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रचार भी तेज हो रहा है। वहीं सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रिपोर्ट क मुताबिक बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस के रोहतास सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। ऐसे भी पांच प्रत्याशी हैं जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है।

आम आदमी पार्टी के 23 प्रत्याशियों ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। AAP ने कुल 88 प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं। इनमें से 14 के खिलाफ गंभार धाराओं में मुकदमे हैं जिसमें रेप, मर्डर, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार शामिल है। 2019 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 46 प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से 12 पर आपराधिक मुकदमे हैं। 2019 और 2024 में आम आदमी पार्टी के 26 फीसदी प्रत्याशियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है।

इस चुनाव में कांग्रेस के 17 प्रत्याशियों (19 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इंडियन नेशनल लोक दल के 9 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे हैं। जननायक जनता पार्टी के सात (11 फीसदी) और बीएसपी के तीन (9 फीसदी) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में बीजेपी का रिकॉर्ड अच्छा कहा जा सकता है। बीजेपी केवल 6 (7 फीसदी) उम्मीदवारों पर ही क्रिमिनल केस हैं।

इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 133 (13 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का रिकॉर्ड अभी ठीक से स्कैन नहीं किया गया है। 11 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनमें महिलाओं के खिलाफ अपराध या फिर रेप के आरोप हैं। 6 प्रत्याशियों ने बताया है कि उनपर हत्या या फिर हत्या की कोशिश का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें