Haryana Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा सुबह 11 बजे तक 22.70% वोटिंग हुई
Haryana Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लोग जमकर मतदान कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबि, राज्य में सुबह 11 बजे तक 22.70% वोटिंग हुई है।
हिसार में वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में लड़ गए
Haryana Chunav 2024 Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक ही राउंड में आज पूरे प्रदेश में मतदान हो रहा है। गुरुग्राम से लेकर यमुनानगर तक सभी हिस्सों में मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। शाम 3 बजे तक 49 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। इस बीच वोटिंग के दिन हरियाणा में कांग्रेस एकजुट भी दिख रही है, जो अब तक गुटबाजी की शिकार थी। कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि भाजपा तो हमेशा मेरे स्वागत के लिए तैयार रहती है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। हमारे समर्थन में खूब वोट पड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा से फतेहाबाद प्रत्याशी दुड़ाराम, यमुनानगर से घनश्याम अरोड़ा, गुहला से कुलवन्त बाजीगर, नारायणगढ़ से पवन सैनी, अटेली से आरती सिंह आदि मतदान करने वालों में शामिल थे। सैनी ने इस अवसर पर कहा कि हम जीत रहे हैं और बड़े मैंडेट से सरकार बना रहे हैं।
Haryana Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा सुबह 11 बजे तक 22.70% वोटिंग हुई
Haryana Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लोग जमकर मतदान कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबि, राज्य में सुबह 11 बजे तक 22.70% वोटिंग हुई है।
Haryana Chunav 2024 Voting Live: 'राहुल और खरगे का फैसला सभी को मंजूर होगा'
Haryana Chunav 2024 Voting Live: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'मैं लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करता हूं। लोग भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से दुखी हैं, किसान, युवा सब दुखी हैं, इसलिए यहां एक क्रांतिकारी बदलाव होगा। मैं सभी से अपना वोट डालने और एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की अपील करता हूं। आकांक्षाएं रखना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन, व्यक्तिगत आकांक्षाएं पार्टी अनुशासन से बड़ी नहीं होती हैं। अंततः राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा।'
Haryana Chunav 2024 Voting Live: 'कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी संभावित हार से घबरा गए'
Haryana Chunav 2024 Voting Live: महम विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक ने दावा किया कि आनंद सिंह दांगी को अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी की संभावित हार का आभास हो गया है और इससे वह घबरा गए हैं। बलराज कुंडू ने मतदाताओं से शांत रहने और शांति बनाए रखने का भी आग्रह किया। महम विधानसभा क्षेत्र में जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार का मुकाबला कांग्रेस के बलराम दांगी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक हुड्डा से है।
Haryana Chunav 2024 Voting Live: पूर्व कांग्रेस विधायक पर महम में मारपीट का आरोप
Haryana Chunav 2024 Voting Live: महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने मतदान के बीच गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने रोहतक जिले के मतदान केंद्र पर उनपर और उनके निजी सहायक पर हमला किया। एक वीडियो संदेश में कुंडू ने कहा कि जब वह निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 134 पर पहुंचे तो यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दांगी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की। साथ ही, मेरे पीए को पीटा गया।
Haryana Chunav 2024 Voting Live: गुरुग्राम जिले में सुबह 11 बजे तक 16.06 फीसदी मतदान
Haryana Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सुबह 11 बजे तक 16.06 फीसदी मतदान हुआ। अब तक 2 लाख 49 हजार 241 मतदाताओं ने मतदान किया है। बादशाहपुर में 14.00 प्रतिशत, गुडगांव विधानसभा क्षेत्र में 15.08 फीसदी, पटौदी में 18.01 प्रतिशत और सोहना विधानसभा क्षेत्र में 21.01% वोटिंग दर्ज की गई।
Haryana Chunav 2024 Voting Live: दीपेंद्र हुड्डा बोले- NLD, JJP भाजपा की B टीम
Haryana Chunav 2024 Voting Live: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, 'पिछली बार इन्होंने (भाजपा) हरियाणा में नारा दिया था 75 पार, लेकिन वह 40 पर रुक गया। आज वे 50 की बात कर रहे हैं लेकिन इस बार कितने पर रुकेंगे यह देखना है। यह संविधान बचाने का भी चुनाव है। हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। INLD, JJP भाजपा की B टीम हैं। बहुत से निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा की ओर से प्रायोजित हैं, लोग ऐसे उम्मीदवारों को नकार रहे हैं।'
Haryana Chunav 2024 Voting Live: विनेश फोगाट पर क्या बोले महावीर फोगाट
Haryana Chunav 2024 Voting Live: विनेश फोगट पर महावीर फोगाट ने कहा, 'हमने पहले कहा था कि हम उन्हें (विनेश फोगाट) 2028 ओलंपिक में खिलाने का प्रयास करेंगे। जब वह ओलंपिक से वापस आईं तो मैं उन्हें एयरपोर्ट पर लेने जा रहा था लेकिन उन्होंने ऐसी पोस्ट की कि मेरा दिल टूट गया और मैं नहीं गया। बाद में दीपेंद्र हुड्डा उन्हें एयरपोर्ट से लेकर आए और उन्होंने वहीं से राजनीति शुरू कर दी, उन्हें राजनीति और चुनाव के बारे में कुछ पता नहीं था। विधायक तो कोई भी बन सकता है लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक का अपना महत्व होता है। उन्हें 2028 ओलंपिक में खेलना चाहिए था।'
Haryana Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार, बोले महावीर फोगाट
Haryana Chunav 2024 Voting Live: जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, 'हर मतदाता को बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए और उस पार्टी को वोट देना चाहिए जो लोगों के हित में काम करे और सबका विकास करे। भाजपा सरकार के 10 साल में बहुत अच्छे काम हुए हैं। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।'
Haryana Chunav 2024 Voting Live: हिसार के लिए बहुत कुछ करना चागती हैं मेरी मां- नवीन जिंदल
Haryana Chunav 2024 Voting Live: भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कहा, "मेरी मां सावित्री जिंदल, जो हिसार से चुनाव लड़ रही हैं, वे हिसार के लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। हरियाणा के लोग तय करेंगे कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। केंद्र में जो पार्टी सत्ता में होती है, वही हरियाणा में सरकार बनाती है क्योंकि हरियाणा के लोग डबल इंजन वाली सरकार पर विश्वास करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे।''
Haryana Chunav 2024 Voting Live: योगेश्वर दत्त ने भी किया मतदान, लोगों से भी वोटिंग की अपील
Haryana Chunav 2024 Voting Live: पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वोट दें, हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें, एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट दें... जो भी चुनाव लड़ता है जीतने के लिए लड़ता है, मैं इतना ही कहूंगा कि हरियाणा में तीसरी बार लोकतंत्र की जीत होगी... हरियाणा में बहुत अच्छा माहौल है, बहुत अच्छे अंतर से यहां भाजपा की सरकार बनेगी।"
Haryana Elections Voting LIVE: वोट डालने आए गोपाल कांडा क्या बोले
Haryana Elections Voting LIVE: सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने कहा, 'लोगों में एकतरफा माहौल है। हम सेवा करने वाले लोग हैं। कांग्रेस पार्टी ने किसानों का बहुत अपमान किया है, प्रधानमंत्री मोदी ने जितना किसानों का सम्मान किया है, उतना किसी ने नहीं किया। हर सरकार ने पहलवानों के लिए काम किया है, जब वो देश के लिए लड़ रहे होते हैं तो पहलवान होते हैं लेकिन जब वो चुनाव लड़ रहे होते हैं तो उम्मीदवार होते हैं। सिरसा की जनता धार्मिक व्यक्ति चाहती है, भाईचारे वाला व्यक्ति चाहती है। मैंने बहुत विकास कार्य किए हैं, जिसे देखकर सिरसा की जनता हमें वोट दे रही है।'
Haryana Elections Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 9.53% हुई वोटिंग
Haryana Elections Voting LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी 90 सीटों पर मतदान जारी है। अगर आंकड़ों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग हुई है।
Haryana Elections Voting LIVE: मतदान करने पहुंचीं पहलवान बबीता फोगाट
Haryana Elections Voting LIVE: भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने (विनेश फोगाट) पहले ही पार्टी (कांग्रेस) में शामिल होने के बारे में सोच लिया हो। हर किसी का अपना फैसला होता है।'
Haryana Elections Voting LIVE: 'शैलजा का अपमान करने के लिए तंवर को कांग्रेस में लाया'
Haryana Elections Voting LIVE: पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा, 'मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे मतदान जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मुझे उम्मीद है कि पंचकूला की जनता मुझे दोबारा सेवा करने का मौका देगी। कुमारी शैलजा का अपमान करने के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने अशोक तंवर को पार्टी में शामिल किया है, यह उनकी अंदरूनी राजनीति है।'
Haryana Elections Voting LIVE: अनिरुद्ध चौधरी बोले- तोशाम से कांग्रेस जीतेगी
Haryana Elections Voting LIVE: भिवानी के तोशाम से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, 'बहुत अच्छा माहौल है। कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है। लोगों ने कांग्रेस पार्टी को जिताने का मन बना लिया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और तोशाम से कांग्रेस जीतेगी।'
Haryana Elections Voting LIVE: पीएम मोदी ने मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की
Haryana Elections Voting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए शनिवार को जारी मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करता हूं।’
Haryana Elections Voting LIVE: वोट डालने के बाद क्या बोलीं कुमारी शैलजा
Haryana Elections Voting LIVE: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। शैलजा ने कहा, 'हमारी पार्टी फैसला करती है, यह हमारी परंपरा है। आज हरियाणा की किस्मत बदलेगी। आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं। हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।'
Haryana Elections Voting LIVE: हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही- नायब सिंह सैनी
Haryana Elections Voting LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, 'मैं हरियाणा की जनता से अनुरोध करूंगा कि मतदान जरूर करें। हरियाणा का मूड साफ दिख रहा है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है। 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जबरदस्त काम किया है। कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है, हरियाणा ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।'
Haryana Elections Voting LIVE: बाहर आएं और मतदान करें, बोले दुष्यंत चौटाला
Haryana Elections Voting LIVE: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां सीट से JJP के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'मैं हर नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इस सबसे बड़े पर्व में हर किसी का वोट महत्वपूर्ण है। आपके वोट की शक्ति देश को मजबूत बनाएगी।'
Haryana Elections Voting LIVE: मतदान के बाद क्या बोले आदित्य सुरजेवाला
Haryana Elections Voting LIVE: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने मतदान के बाद कहा, 'मैं सभी से विनती करता हूं कि बाहर आएं और वोट करें, यह लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मेरी विनती है कि विकास के लिए, बदलाव के लिए वोट करें।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।