Hindi Newsहरियाणा न्यूज़haryana and ncr crime cow vigilante group lynched to death migrant worker in charkhi dadri district

हरियाणा में गोमांस के शक में बंगाल के मजदूर की हत्या, 5 अरेस्ट, CM बोले- गौमाता से भावनाएं जुड़ीं

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर को कथित तौर पर गौरक्षक दल के सदस्यों ने पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों को संदेह था कि प्रवासी मजदूर ने गोमांस खाया था।

हरियाणा में गोमांस के शक में बंगाल के मजदूर की हत्या, 5 अरेस्ट, CM बोले- गौमाता से भावनाएं जुड़ीं
Krishna Bihari Singh पीटीआई, चंडीगढ़Sat, 31 Aug 2024 12:41 PM
हमें फॉलो करें

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हरियाणा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गौरक्षक दल के पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने साबिर मलिक की हत्या 27 अगस्त को गौमांस खाने के संदेह कर दी। पुलिस वारदात की सघन छानबीन कर रही है। इस घटना पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गांवों में गौमाता से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 

कबाड़ बेचने के लिए धोखे से बुलाया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबिर मलिक पर गौमांस खाने का संदेह था। इसको लेकर गौरक्षक दल के सदस्य एक्टिव हुए। आरोपी अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने धोखे से एक एक दुकान पर बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

लोगों ने बचाया तो दूसरी जगह ले जा कर पीटा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को पीटा जाता देख कुछ स्थानीय लोगों ने दखल दी। इसके बाद भी आरोपी नहीं मानें और वे साबिर मलिक को दूसरी जगह ले गए। आरोपियों ने वहां फिर से साबिर को बुरी तरह पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था।

कबाड़ खरीद-बिक्री का काम करता था पीड़ित
वह रोजी-रोटी चलाने के लिए प्लास्टिक कचरा और कबाड़ का करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

सीएम बोले- मॉब लिंचिंग की बातें सही नहीं
चरखी दादरी मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- मॉब लिंचिंग जैसी बातें सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है। गोहत्या के मसले पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। गांवों में गोमाता को लेकर लोगों में काफी श्रद्दा है। यदि लोगों को पता चल जाए कि कोई ऐसा हालात कर रहा है, तो गांव के लोगों को कौन रोक पाता है। मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

पिछले साल नासिर और जुनैद की हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 2023 में हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में भी इसी तरह की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। राजस्थान के भरतपुर जिले के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद को कथित तौर पर एक कार में अगवा कर हरियाणा के लोहारू में जला दिया गया था। दोनों के जले हुए शव लोहारू के पास एक पूरी तरह जल चुकी गाड़ी में पाए गए थे। इससे कई इलाकों में तनाव फैल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें