Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Gokul Setia picture went viral as soon as he joined Congress posing with Goldie Brar

कांग्रेस जॉइन करते ही वायरल हुई गोकुल सेतिया की तस्वीर, गोल्डी बराड़ के साथ दे रहे पोज

  • सेतिया ने सोशल मीडिया पर अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने सिरसा के मौजूदा विधायक गोपाल कांडा पर इन तस्वीरों को वायरल करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांडा का टीवी चैनल इन तस्वीरों को सनसनीखेज बना रहा है, जो 10 से 15 साल पुरानी हैं।

कांग्रेस जॉइन करते ही वायरल हुई गोकुल सेतिया की तस्वीर, गोल्डी बराड़ के साथ दे रहे पोज
Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:02 AM
share Share

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा के पोते गोकुल सेतिया के नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही देर बाद उनके कॉलेज के दिनों की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी हैं। उनकी तस्वीरों से सिरसा की राजनीति में सनसनी फैल गई। तस्वीरों में सेतिया कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें उन दिनों की हैं जब गोल्डी बराड़ और अन्य लोग चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे।

सेतिया ने सोशल मीडिया पर अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने सिरसा के मौजूदा विधायक गोपाल कांडा पर इन तस्वीरों को वायरल करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांडा का टीवी चैनल इन तस्वीरों को सनसनीखेज बना रहा है, जो 10 से 15 साल पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि तस्वीरों में दिख रहे लोगों ने तब से अलग-अलग रास्ते अपना लिए हैं। कुछ आईएएस अधिकारी बन गए हैं, कुछ विदेश चले गए हैं, कुछ सरकारी नौकरी में आ गए हैं जबकि कुछ अपराध की दुनिया में चले गए हैं। सेतिया ने सवाल किया कि अब यह क्यों मायने रखता है कि सालों बाद उनके कॉलेज के साथी क्या कर रहे हैं।

सेतिया ने आरोप लगाया कि उन्हें गोल्डी बराड़ के प्रतिद्वंद्वी गिरोह से जबरन वसूली की धमकियां मिली थीं और उन्होंने कांडा के साथियों पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने की एक बड़ी साजिश के तहत ये तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं।

इस बयान का जवाब देने के लिए सेतिया ने एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वे गोल्डी बराड़ और अन्य छात्र पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने अपने जीवन में क्या विकल्प चुने हैं, इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।

सेतिया ने सवाल उठाया कि जब उन्होंने 2019 का चुनाव लड़ा था। तब ये तस्वीरें क्यों नहीं प्रसारित की गईं। उन्होंने तर्क दिया कि उनके विरोधी उनके कांग्रेस में शामिल होने के फैसले से खतरा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने गोपाल कांडा को चुनौती देते हुए कहा कि सिरसा के लोग चुनाव में अपने वोटों के जरिए उन्हें झटका देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें