Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Gas cylinder in five hundred Rs Haryana Nayab Singh Saini Har Ghar Har Grahani Yojana portal

500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

  • सीएम सैनी ने कहा, 'इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 12:31 PM
हमें फॉलो करें

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को 'हर घर हर ग्रहणी योजना' पोर्टल लॉन्च कर दिया। इसके तहत राज्य में अब अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। 500 रुपये से अधिक की कोई भी राशि सरकार की ओर से DBT के जरिए सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी।

सीएम सैनी ने कहा, 'इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।' बता दें कि नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत पंजीकृत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों के लिए बड़ा फैसला लिया गया। यह तया हुआ कि उन्हें 500 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर) की दर से प्रति वर्ष 12 सिलेंडर दिया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना मकसद

प्रदेश सरकार ने हरियाणा में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है। इस नई योजना के अनुसार, एलपीजी की सब्सिडी-राशि परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। अगर परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु की कोई महिला सदस्य नहीं है, तो यह राशि परिवार के सबसे बड़े पुरुष सदस्य के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। सीएम सैनी ने जींद में हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि प्रदेश में लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें