Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Firing At Congress MLA Pradeep Chaudhary Convoy In Kalka 2 Injured amid Haryana Assembly Election Campaigning

हिंसक हुआ हरियाणा चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग; दो लोग घायल

कुल तीन राउंड फायरिंग हुई है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। घायल गोल्डी खेड़ी भी गैंगस्टर आपरा​धिक पृष्ठभूमि का है। वह कालका के खेड़ी गांव का रहनेवाला है। उसके ​खिलाफ रायपुररानी थाने में आपराधिक केस दर्ज हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 20 Sep 2024 02:04 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा में चुनाव का प्रचार के दौरान पंचकूला में बड़ी वारदात हुई है। कालका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुररानी के पास भरौली गांव में फायरिंग हुई है। इस वारदात में प्रदीप चौधरी के काफिले की गाड़ी में मौजूद उनके दो समर्थकों को गोली लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। घायल की पहचान गोल्डी खेड़ी और दिनेश के रूप में हुई है। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

वारदात के वक्त काफिले में प्रदीप चौधरी भी मौजूद थे। हालांकि, वह सुरक्षित हैं। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है। डीसीपी पंचकूला और सीआईए जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग के गुर्गों पर शक

शुक्रवार को कालका विधानसभा क्षेत्र में रायपुर रानी के पास भरौली गांव से प्रदीप चौधरी का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान काफिले पर फायरिंग हुई और एक गाड़ी में बैठे उनके समर्थकों गोल्डी खेडी और दिनेश को गोली लगी। गोल्डी ड्राइवर सीट पर बैठा था। उसकी छाती पर गोली लगी है। वहीं गाड़ी में सवार रायपुररानी निवासी दिनेश के हाथ पर गोली लगी है। आनन-फानन उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया।

ये भी पढ़े:हरियाणा में हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार, इस्तीफे के बाद पहली बार बोले केजरीवाल
ये भी पढ़े:हरियाणा में ‘लाडली वोटर’ पर BJP-कांग्रेस मेहरबान, अब तक यहां महिलाओं पर धनवर्षा
ये भी पढ़े:घर, बिजली, स्कूटी, राशन... सब कुछ फ्री; हरियाणा चुनाव में रेवड़ियों की भरमार
ये भी पढ़े:5 लाख आवास, 2 लाख नौकरी, छात्राओं को स्कूटी; हरियाणा में भाजपा के 20 बड़े वादे

कुल तीन राउंड फायरिंग हुई है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। घायल गोल्डी खेड़ी भी गैंगस्टर आपरा​धिक पृष्ठभूमि का है। वह कालका के खेड़ी गांव का रहने वाला है। उसके ​खिलाफ रायपुररानी थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हाल ही में उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी मिले थे। सूत्रों के अनुसार गोल्डी पर गोली गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग के गुर्गों ने चलाई है। गोल्डी का पहले भूप्पी राणा गैंग से झगड़ा हुआ था।

कालका सीट से मौजूदा विधायक हैं प्रदीप चौधरी

कालका सीट से प्रदीप चौधरी मौजूदा विधायक हैं। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदीप ने बीजेपी की लतिका शर्मा को हराया था। कांग्रेस ने फिर उन्हीं पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। इस सीट पर उनके खिलाफ बीजेपी ने शक्ति रानी शर्मा को टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रदीप को एक मामले में 3 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। हालांकि, इसके बाद सजा पर रोक लगी और उनकी विधायकी बच गई थी। प्रदीप चौधरी की इलाके में अच्छी पैठ है।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें