Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Bajrang Punia says Brijbhushan Singh BJP proble if we joined BJP then rashtrabhakt

भाजपा में जाते तो देशभक्त कहलाते, बृजभूषण सिंह की यही दिक्कत; बजरंग पूनिया ने किया पलटवार

  • बजरंग पूनिया ने कहा, 'अगर विनेश को हराना आसान है तो सीएम सैनी अपने लिए सुरक्षित सीट क्यों तलाश रहे हैं? अगर उन्हें लगता है कि विनेश फोगाट को कोई भी हरा सकता है, तो उन्हें जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए कहें।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 01:09 PM
share Share

कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर पलटवार किया है। उन्होंने रविवार को कहा बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी की दिक्कत यह है कि हम कांग्रेस में शामिल हो गए। अगर भाजपा में जाते तो हम देशभक्त कहलाते। मगर, हम कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो वे हमें देशद्रोही कह रहे हैं।' उन्होंने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी और उनके संघर्ष के साथ हैं। हमारी पार्टी सभी वर्गों की आवाज उठा रही है। चाहे वह किसान हों, युवा हों या खिलाड़ी हों।' उन्होंने कहा कि मैं एक एथलीट और किसान का बेटा हूं। पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी के अनुसार, मुझे लगता है कि मैं किसानों की चिंताओं को बेहतर तरीके से उठा सकता हूं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विनेश फोगाट पर दिए बयान को लेकर बजरंग पूनिया से सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर विनेश को हराना आसान है तो सीएम सैनी अपने लिए सुरक्षित सीट क्यों तलाश रहे हैं? अगर उन्हें लगता है कि विनेश फोगाट को कोई भी हरा सकता है, तो उन्हें जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए कहें। जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए उनका स्वागत है। वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं और वह कुछ भी कर सकते हैं।' गठबंधन से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि अगर भाजपा को कांग्रेस और आप के अलायंस से कोई समस्या है, तो वे केंद्र में गठबंधन में क्यों हैं? उनके पास 240 सीटें हैं। उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए।

'अगर भाजपा गठबंधन के खिलाफ है, तो...'

बजरंग पूनिया ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन की पार्टियों के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। अगर भाजपा गठबंधन के खिलाफ है, तो उन्हें भी विपक्ष में बैठना चाहिए। मालूम हो कि बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कहा था, 'कांग्रेस ने डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण और भाजपा पर हमले की अपनी साजिश में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने 2012 के डब्ल्यूएफआई चुनाव में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को हराया था, इसलिए वे उनसे रंजिश रखते हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, 'यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण पाने और भाजपा व उसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई साजिश थी। राहुल की यह टीम, कांग्रेस इस तरह का काम करती रहती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें