Hindi Newsगुजरात न्यूज़Tremor of 3.1 magnitude recorded in Gujarat Kutch district
गुजरात के कच्छ में 2 बार भूकंप के झटके, कितनी तीव्रता और कहां था केंद्र

गुजरात के कच्छ में 2 बार भूकंप के झटके, कितनी तीव्रता और कहां था केंद्र

संक्षेप: गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को दो बार भूकंप के झटके लगे। पहली बार सुबह लगभग 6:41 बजे भूकंप आया फिर दोपहर में 12:41 बजे भी झटके लगे। हालांकि, इन झटकों से किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। 

Sun, 21 Sep 2025 02:20 PMSubodh Kumar Mishra पीटीआई, अहमदाबाद
share Share
Follow Us on

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को दो बार भूकंप के झटके लगे। पहली बार सुबह लगभग 6:41 बजे भूकंप आया फिर दोपहर में 12:41 बजे भी झटके लगे। हालांकि, इन झटकों से किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। यहां कम तीव्रता वाले भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।

भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि दोपहर 12:41 बजे रविवार दोपहर गुजरात के कच्छ जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। आईएसआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कच्छ जिले में भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

आईएसआर के अपडेट के अनुसार, इससे पहले सुबह लगभग 6:41 बजे इसी जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व में स्थित था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इन झटकों में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कम तीव्रता वाले भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।

कच्छ में 2001 का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप में कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह तबाह हो गए। इसमें लगभग 13800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।