
गुजरात के कच्छ में 2 बार भूकंप के झटके, कितनी तीव्रता और कहां था केंद्र
संक्षेप: गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को दो बार भूकंप के झटके लगे। पहली बार सुबह लगभग 6:41 बजे भूकंप आया फिर दोपहर में 12:41 बजे भी झटके लगे। हालांकि, इन झटकों से किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है।
गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को दो बार भूकंप के झटके लगे। पहली बार सुबह लगभग 6:41 बजे भूकंप आया फिर दोपहर में 12:41 बजे भी झटके लगे। हालांकि, इन झटकों से किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। यहां कम तीव्रता वाले भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।
भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि दोपहर 12:41 बजे रविवार दोपहर गुजरात के कच्छ जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। आईएसआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कच्छ जिले में भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
आईएसआर के अपडेट के अनुसार, इससे पहले सुबह लगभग 6:41 बजे इसी जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व में स्थित था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इन झटकों में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कम तीव्रता वाले भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।
कच्छ में 2001 का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप में कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह तबाह हो गए। इसमें लगभग 13800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

लेखक के बारे में
Subodh Kumar Mishraलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




