Suspended Teacher Caught Stealing Gas Cylinders from 26 Anganwadis in Jamnagar प्रिंसिपल ही निकला चोर, गुजरात के 3 जिलों की 26 आंगनवाड़ी से चुराए गैस सिलेंडर, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Suspended Teacher Caught Stealing Gas Cylinders from 26 Anganwadis in Jamnagar

प्रिंसिपल ही निकला चोर, गुजरात के 3 जिलों की 26 आंगनवाड़ी से चुराए गैस सिलेंडर

जामनगर की लोकल क्राइम ब्रांच ने निलंबित प्रिंसिपल कांति भाई नकुम को 26 आंगनवाड़ियों से गैस सिलेंडर चोरी के मामले में पकड़ा। प्रिंसिपल ऑनलाइन जुए की लत में फंसकर चोरी की राह पर चला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Anubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, जामनगरThu, 31 July 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रिंसिपल ही निकला चोर, गुजरात के 3 जिलों की 26 आंगनवाड़ी से चुराए गैस सिलेंडर

गुजरात के जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिले की 26 आंगनवाड़ियों से गैस सिलेंडर चोरी के मामले में जामनगर लोकल क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में एक निलंबित प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। इस धरपकड़ ने तीनों जिलों में हुई 26 चोरियों के रहस्य को सुलझा दिया है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांति भाई नकुम को जामनगर तालुका के दरेड गांव के पास एक सुनसान कमरे से पकड़ा। इस कमरे से चोरी किए गए गैस सिलेंडर और अन्य सामान भी बरामद किए गए। क्राइम ब्रांच की सतर्कता और सघन गश्त ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

ऑनलाइन जुए की लत ने बनाया चोर

आरोपी कांति भाई नकुम जामखंभालिया तालुका के कोटा गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत था। पूछताछ में सामने आया कि वह ऑनलाइन जुए की लत में फंस गया और भारी रकम हारने के बाद चोरी की राह पर चल पड़ा। पहले उसने स्कूल से लैपटॉप जैसी चीजें चुराईं, जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया। इसके बाद उसने आंगनवाड़ियों को निशाना बनाना शुरू किया।

26 आंगनवाड़ियों में चोरी का राज खुला

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने जामनगर जिले की 11, देवभूमि द्वारका की 10 और पोरबंदर जिले की 5 आंगनवाड़ियों में चोरी की थी। वह पहले आंगनवाड़ियों की रेकी करता, फिर डिसमिस और लोहे की रॉड जैसे औजारों से ताले तोड़कर गैस सिलेंडर चुराता। चोरी के बाद वह सिलेंडरों को अलग-अलग जगहों पर छिपा देता और उन्हें बेचने की फिराक में रहता।

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बरामद सामान और सिलेंडरों के आधार पर जांच को और गहरा कर दिया है। पुलिस को शक है कि इस चोरी के जाल में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। इस सनसनीखेज मामले ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।